डायल 100/112 सेवा की जानकारी हेतु छात्रों की ट्रेनिंग

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2023 (16:59 IST)
इंदौर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य तहत कमिश्नर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र (IPS) व एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर (IPS) के निर्देशन और रजत सकलेचा, डीसीपी इंटेलिजेंस व सुरक्षा, इंदौर के मार्गदर्शन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के दीनदयाल कौशल केंद्र के अंतर्गत स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस व डेटा साइंस के बीएससी और एमएससी के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर साइबर सुरक्षा एक्सपेर्ट प्रो. गौरव रावल के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया का शैक्षिक भ्रमण किया।
 
पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के सभी व्यावहारिक पहलुओं के साथ उसके पीछे की कार्यप्रणाली और प्रक्रियाओं को समझने के लिए करीब 180 छात्रों ने डायल-100 व सीसीटीवी सर्विलेंस सेवा केंद्र का दौरा किया।
 
छात्रों ने सहायक उपनिरीक्षक ललित अवचारे और अभिलाष सिंह के साथ सेंट्रलाइस सीसीटीवी निगरानी प्रणाली से परिचित होने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और शहर के विभिन्न बिंदुओं पर लगाए गए सभी 184 सीसीटीवी कैमरा स्थानों और इसकी निगरानी प्रणाली के पीछे की तकनीकों के बारे में जाना। 
 
उन्हें एसीपी और इंचार्ज कंट्रोल रूम सुभाष सिंह के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला। कंट्रोल रूम इंचार्ज सिंह ने अपने संवाद सत्र में छात्रों को बताया इंदौर में डायल-100 अनुपालन की स्थिति 100 प्रतिशत है। डायल- 100 की नई व्यवस्था के तहत अब सभी प्रकार की आपात स्थितियों के अपराधों को रिपोर्ट करने पर आपकी पहचान गोपनीय राखी जाएगी, इसके साथ ही एक नया राष्ट्रीय हेल्पलाइन नं 112 सभी प्रकार की आपात स्थितियों (अपराध, आग और दुर्घटना) के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है, नागरिकों को इसके लिए ऐप डाउनलोड करना चाहिए।
 
सिंह ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए आगाह किया की किसी भी अंजान व्यक्ति को फोन अथवा लिंक के माध्यम से अपनी गोपनीय जानकारी साझा न करें। प्रो. रावल ने वित्तीय धोखाधड़ी होने पर ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर 155260 या 1930 पर डायल करने के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। 
 
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं अपने साथ हुई कोई भी ऑनलाइन दुर्व्यवहार व साइबर ठगी की शिकायत स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच (साइबर हेल्प लाइन नंबर 7049124445), के माध्यम से या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in के द्वारा गुप्त रूप से भी दर्ज करा सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More