इंदौर। रेवती गांव में रहने वाले इंदर नामक व्यक्ति के यहां एक दुलर्भ प्रजाति का रेड सैंड बोआ सांप मिलने से सनसनी फैल गई। जब रेड सैंड बोआ सांप के मिलने की खबर तस्करों को लगी तो वे इंदर के पास पहुंच गए और उन्होंने इसे खरीदने के लिए 20 लाख रुपए का लालच तक दे डाला। मजेदार बात यह है कि यह सांप बाद में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के घर तक पहुंच गया, जिसे बाद में वन विगाग को सुपुर्द कर दिया गया।
दरअसल पूरा मामला बहुत ही मजेदार और रोचक है। इंदर नाम के जिस व्यक्ति के पास यह दो मुंह वाला रेड सैंड बोआ सांप था, उसे खुद नहीं पता था कि यह कितना दुर्लभ है। जब तस्करों ने उसे खरीदने के लिए 20 लाख रुपए का लालच दिया, तब उसने खुद को किसी मुसीबत से बचाने के लिए क्षेत्र क्रमांक 2 के भाजपा विधायक की मदद ली।
रेड सैंड बोआ सांप मिलने की सूचना इंदर ने वन विभाग को भी दी। वन विभाग की टीम मेंदोला के घर पहुंची और वहां पर पंचमाना बनाकर सांप को अपने कब्जे में लिया।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर महेश सोनगिरा ने कहा कि यह सांप आम सांपो जैसा ही होता है, लेकिन कुछ अफवाहों के चलते इस सांप की तस्करी की जाती है। उन्होंने कहा कि अब इस सांप को चिड़ियाघर के सुपर्द किया जाएगा।
सनद रहे कि दो मुंहे सांप यानी रेड सैंड बोआ सांप की प्रजाति काफी दुर्लभ मानी जाती है, जिसकी तस्करी इन दिनों चरम पर पहुंच चुकी है। इंदौर में यह दूसरा मामला है रेड सैंड बोआ सांप के बरामद होने की घटना सामने आई है।