कब जागेगा इंदौर प्रशासन..?

Webdunia
शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (21:48 IST)
इंदौर में हुई दिल्ली पब्लिक स्कूल बस दुर्घटना में बच्चों की मौत के बाद पूरा शहर उदास है। शहर की उदासी में व्यवस्था को लेकर आक्रोश भी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिन लोगों के पास शहर की व्यवस्था का जिम्मा, उसे चलाने का दायित्व है, वे इस हादसे से कितना सबका लेंगे? या फिर हमेशा की तरह कुछ दिन रस्म अदायगी होगी और फिर वही ढाक के तीन पात।
 
 
दरअसल, बायपास के सर्विस रोड पर जिस तरह दोनों ओर से वाहन आते हैं, उसके चलते भी दुर्घटना होती है। शुक्रवार की दुर्घटना भी इसी कारण हुई। मगर वास्तविकता में देखें तो फ्लाईओवर से निकलते समय न तो संकेत नजर आते हैं, न ही वहां सड़क सुरक्षा को लेकर माकूल व्यवस्था है। सर्विस रोड के आसपास बनी नालियां खुली हुई हैं, इनमें कई बार गाड़ियां गिर भी चुकी हैं, लेकिन किसी ने कोई सबक नहीं लिया। शहरवासियों की सुरक्षा रामभरोसे है। हालांकि इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) जिम्मेदार है, लेकिन क्या शहर चलाने वालों की कोई जिम्मेदारी नहीं है?
 
स्कूलों की ही बात करें तो वे फीस लेने में कोई कोताही नहीं बरतते और अभिभावक भी मजबूरी में अपनी औकात से ज्यादा फीस चुकाते हैं, लेकिन क्या उनके बच्चों के सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते हैं? क्यों वे पुरानी और खटारा बसों को सालोंसाल खींचते रहते हैं? कैसे उन्हें आरटीओ से फिटनेस मिल जाता है? ऐसे और भी सवाल हैं, जिनका जवाब मिलने की उम्मीद कम है।
कौन देगा इन सवालों के जवाब?
* आरटीओ से 32 सीटर के रूप में रजिस्टर में 50 लोग कैसे सवार थे?
* बताया जा रहा है कि बस करीब 14 साल पुरानी है फिर उसे फिटनेस सर्टिफिकेट कैसे जारी कर दिया गया?
* ऐसे स्थान जो दुर्घटना संभावित हैं, वहां पुलिसकर्मी क्यों दिखाई नहीं देते?
* स्कूल बसों के साथ ही ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को क्यों ढोया जाता है?
* हाईवे और बायपास पर क्यों नहीं सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते?
* शहर में पुलिसकर्मियों का झुंड दुपहिया वाहन चालकों के हैलमेट और कागजात देखता है, क्यों नहीं इस तरह की व्यवस्था हाईवे पर की जाती है?
* अपराध के समय पुलिसकर्मियों की कमी का रोना रोया जाता है, लेकिन वाहन जांच के नाम पर पुलिसकर्मियों का झुंड कहां से प्रकट हो जाता है?
* क्यों नहीं पुलिसकर्मी हैलमेट में नजर आते हैं और तो और उनके सिर पर टोपी भी नजर नहीं आती?
* यदि हाईवे और बायपास पर संकेतक नहीं लगे हैं तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
* बड़े स्कूलों में जहां हजारों में फीस ली जाती है, वहां सुरक्षा के इंतजामों की खैर-खबर क्यों नहीं ली जाती?
ये हैं दुर्घटना के बड़े कारण : 
* हाईवे पर आवारा पशु दुर्घटना का बड़ा कारण हैं। शासन-प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसी व्यवस्था करे ताकि सड़क पर पशु न आ पाएं, क्योंकि हाईवे पर तेज गति से चलते वाहनों के सामने अचानक आने वाले पशु दुर्घटना का बड़ा कारण बनते हैं। ऐसी स्थिति में वाहन चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठता है और दुर्घटना हो जाती है।
* हाईवे से लगे गांवों में सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होंगे ताकि लोग अचानक मुख्‍य सड़क पर न आ सकें।
* हाईवे पर रोड डिवाइडर तो होते हैं, लेकिन लोगों को भी अपनी प्रवृत्ति को बदलना होगा क्योंकि थोड़ी-सी दूरी बचाने के लिए वे हाईवे पर गलत साइड में घुस जाते हैं, जो दुर्घटना का कारण बन जाता है।
* कई वाहन चालक रात के समय वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर देते हैं, ऐसे में जिन स्थानों पर रात में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, वहां दुर्घटनाएं हो जाती हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।
* टोल नाकों पर भी लापरवाही साफ दिखाई देती है। वहां टोल के नाम पर लोगों से पैसा तो वसूला जाता है, लेकिन सुरक्षा के इंतजामों पर खास ध्यान नहीं दिया जाता। टोल नाकों के आसपास मंडराते हुए पशुओं को आसानी से देखा जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More