Indore : नर्सिंग छात्रा को अश्लील डांस के लिए किया मजबूर, जानिए क्‍या है मामला...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (19:47 IST)
Nursing student forced to do obscene dance : मध्यप्रदेश के इंदौर में 17 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा और उसके युवक दोस्त को अश्लील नृत्य करने पर मजबूर करने के आरोप में उसके मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है। मकान मालिक पर नाबालिग छात्रा और उसके दोस्त को कुत्ता बांधने के पट्टे से पीटने का भी आरोप है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
ALSO READ: बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर ठगे 36 लाख रुपए, 8 लोग गिरफ्तार
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस बीच, बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने मामले का संज्ञान लेकर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 30 मार्च की रात 17 वर्षीय किराएदार छात्रा और उसके दोस्त को अश्लील नृत्य करने पर मजबूर किया।
 
कुत्ता बांधने के पट्टे से पीटने का भी आरोप : अधिकारी ने बताया कि छात्रा का दोस्त उससे मिलने उसके घर आया था। उन्होंने बताया कि नशे में धुत बताए जा रहे 45 वर्षीय मकान मालिक पर नाबालिग छात्रा और उसके दोस्त को कुत्ता बांधने के पट्टे से पीटने का भी आरोप है। अधिकारी ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ भारतीय दंड विधान और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
आरोपी मकान मालिक गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि इस घटना में पीड़ित छात्रा के मकान मालिक का नाबालिग बेटा भी कथित रूप से शामिल था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके नाबालिग बेटे को नोटिस जारी किया गया है। विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
ALSO READ: अश्लील कंटेंट दिखाने पर सरकार का बड़ा एक्शन, 18 OTT प्लेटफॉर्म किए बैन
इंदौर की बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल ने बताया कि सीडब्ल्यूसी ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया,हमने पुलिस को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है कि पीड़ित बच्ची अभी किस हाल में है और मामले में कौनसे कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

लेबनान में जनाजों में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी और बैटरी फट रहे, 20 मौतें, 450 घायल

फोन की जगह पेजर क्यों इस्तेमाल करता है हिज्बुल्लाह

Weather Updates: 300 गांव डूबे, बिहार में 274 स्कूलें बंद, UP समेत देशभर के राज्यों में बाढ़

US President Election 2024: क्यों ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, सर्वे का सच

क्या है इजराइल की यूनिट-8200 जिसने लेबनान में बिछा दीं लाशें ही लाशें?

अगला लेख
More