मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का इंदौर दौरा, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का किया आह्वान

Webdunia
गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (20:12 IST)
Governor Mangubhai Patel's visit to Indore : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज इंदौर संभाग के अलीराजपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर जोबट आए। जोबट के ग्राम भीलखेडी में विकसित भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

महामहिम राज्यपाल पटेल ने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से शेष रह गए पात्रताधारियों को योजनाओं से जोड़ने का आह्वान करते हुए आमजन से आह्वान किया कि आपके संपर्क के ऐसे व्यक्ति जो पात्रताधारी हैं लेकिन वे योजनाओं से नहीं जुड़े हैं ऐसे पात्रताधारियों को योजनाओं से जोड़ने में सहभागी बनें।

उन्होंने कहा कि सिकलसेल से बचाव हेतु जागरूकता की आवश्यकता है। इसके लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारीगण, प्रबुद्धजन, समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को आगे आकर सकारात्मक प्रयासों से सहभागिता करनी होगी। इसके लिए आवश्यक है कि जागरूकता शिविरों का आयोजन हो। आमजन को सिकलसेल के संबंध में जानकारी दी जाए। आंगनवाडी केन्द्रों, स्कूलों, होस्टलों में सिकलसेल जांच शिविर का आयोजन हो।

उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्‍वला योजना से देश की बड़ी संख्या में महिलाएं धुएं से मुक्त होकर खुशहाल जीवन जी रही हैं। उन्होंने विकसित भारत के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल पटेल का पारंपरिक तीरकमान, झूलडी एवं पिथौरा पेंटिंग प्रदान करते हुए स्वागत किया गया। राज्यपाल पटेल ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा जानकारी ली।

गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के 2 कक्षों का किया लोकार्पण : मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज गायत्री शक्तिपीठ जोबट स्थित मां गायत्री मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबट के नवनिर्मित दो कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया। विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों से मॉडल संबंधित जानकारी ली।

गायत्री शक्ति पीठ हायर सेकंडरी स्कूल के 40वें वार्षिक उत्सव में सहभागिता करते हुए राज्यपाल पटेल ने अपने संबोधन में कहा पूज्य गुरुजी एवं माताजी ने देश में जो सांस्कृतिक, विचारिक एवं आध्यात्मिक परिवर्तन की अपेक्षा की थी, माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में समय का वह दौर प्रारंभ हो गया है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, जब राष्ट्र के नागरिक अपनी भूमिका में अपने कर्तव्य को पाने के लिए आगे बढ़ते हैं तो देश अवश्य विकसित होकर आगे बढ़ता है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक भारतीय का लक्ष्य और संकल्प विकसित और समृद्ध भारत होना चाहिए।

उन्होंने जल, बिजली बचाने के लिए जागरूकता की बात कही। उन्होंने कहा, जीते जी रक्तदान एवं मृत्यु होने पर नेत्रदान महादान है। उन्होंने सिकलसेल जागरूकता के संबंध में जानकारी देते हुए उससे बचाव हेतु विशेष प्रयास की बात कही। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर और झाबुआ जिले से सिकलसेल जांच हेतु विशेष प्रयास प्रारंभ किए गए हैं।

उन्होंने कहा, अभी भी जो लोग जांच से शेष हैं, उनका चिन्हांकन करते हुए उनकी भी जांच करें। उन्होंने इसके लिए आमजन से आह्वान किया कि वे सिकलसेल जांच अवश्य कराएं। आंगनवाडी, स्कूल में विशेष जांच कैंप आयोजित करते हुए बच्चों एवं अभिभावकों की जांच की जाए। उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ में भी कैंप आयोजित करने की बात कही। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की शादी के समय सिकलसेल को लेकर विशेष जांच एवं सावधानी बरतने की बात कही।

उन्होंने कहा, अभी तक 10 लाख व्यक्तियों को सिकलसेल कार्ड का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने सिकलसेल के संबंध में जानकारी दी तथा आवश्यक जागरूकता संबंधित बातें बताई। राज्यपाल पटेल ने इस दौरान नेत्रदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात भी की।
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे, सांगली में गरजे अमित शाह

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज, फेयरवेल में इमोशनल हुआ माहौल

क्‍या आयुष्मान भारत में शामिल होगा आयुर्वेद और योग, Supreme Court ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

शादी के सीजन में सोना-चांदी में आया उछाल, जानिए कितने बढ़े भाव...

Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

अगला लेख
More