Indore गौरव दिवस महोत्सव का समापन, CM Shivraj ने लॉन्च किया इंदौर गौरव गान

Webdunia
मंगलवार, 31 मई 2022 (23:16 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर को दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनायेंगे। इसे देश का आईटी हब बनाया जाएगा। सुपर कॉरिडोर पर 4.5 करोड़ रुपए की लागत से स्टार्टअप पार्क बनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टार्टअप ईको-सिस्टम विकसित किया जाएगा।
 
चौहान आज यहां मां अहिल्या की जन्मतिथि पर मनाए गए गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस सात दिवसीय गौरव महोत्सव का आज रंगारंग समापन हुआ। नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल एवं मनोज मुंतशिर ने प्रस्तुतियां दीं।
ALSO READ: Indore की सड़कों पर खिलौनों के लिए CM Shivraj ने चलाया ठेला, आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जुटाए 8.5 करोड़ रुपए और लाखों का सामान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है। अगले 10 वर्षों में इंदौर बैंगलुरु और हैदराबाद को पीछे छोड़ देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 बार स्वच्छता में अव्वल आने वाला इंदौर अब छक्का लगाने की तैयारी में है। यह मालवा का मुकुट-मणि है। इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर का विशाल स्मारक बनाया जाएगा। इसके संचालन के लिए बनने वाले ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन होंगी।
 
चौहान ने कहा कि इंदौर की भूमि पर स्व. लता मंगेशकर ने जन्म लिया। राजेन्द्र नगर में 24 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 1500 सीटर ऑडिटोरियम का नाम स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा। चिमन बाग मैदान के पास स्थित संगीत महाविद्यालय का उन्नयन किया जायेगा तथा उसका नाम भी लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में यातायात प्रबंधन का मास्टर प्लान बन रहा है। इंदौर के युवाओं ने बड़ी संख्या में स्टार्टअप कम्पनियां खड़ी कीं, जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। चौहान ने बताया कि बीजासन मंदिर से एबी रोड तक विकसित होने वाले इकानॉमिक कॉ‍रिडोर से लाखों को रोजगार मिलेगा। पीथमपुर में देपालपुर तहसील में 2 हजार एकड़ में विकसित किए जा रहे क्षेत्र में अपार रोजगार की संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि इंदौर दानवीरों का शहर है। हमने निर्णय लिया है कि इंदौर में कोई भी भीख नहीं मांगेगा। भिखारियों का पुनर्वास करेंगे। उनमें जो दिव्यांग और बीमार हैं, उनके लिए आश्रय-स्थल, अहिल्या-धाम एवं शिव-कुटीर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि प्रदेश में कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं रहेगा। वे स्वयं आंगनवाड़ी के बच्चों के लिये खिलौने एवं अन्य सामग्री मांगने निकलते हैं।

लोगों ने अपार उत्साह दिखाया है। इंदौर शहरवासियों ने आंगनवाड़ियों के लिए आज 8.5 करोड़ रुपए के चेक प्रदान किये हैं। इसके लिए वे इंदौर शहर का अभिनंदन करते हैं। मध्यप्रदेश से कुपोषण को खत्म कर देंगे। चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

उन्होंने इंदौर की विभिन्न विभूतियों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया। चौहान ने इंदौर गौरव-गान का अनावरण भी किया। कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक उपस्थित थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

अगला लेख
More