इंदौर : कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्षद टिकट के दावेदारों को दिलवाई कुरान की कसम, सियासत में बवाल

Webdunia
मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (20:43 IST)
इंदौर। नगरीय निकाय चुनावों की उल्टी गिनती शुरू होने के बीच कांग्रेस की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के एक विवादास्पद वीडियो को लेकर सियासत गर्मा गई है।
 
बाकलीवाल इस वीडियो में शहर के मुस्लिम बहुल चंदन नगर क्षेत्र में पार्षद के टिकट के 5 दावेदारों को कथित तौर पर कुरान की कसम खिला रहे हैं और उन्हें इस बात के लिए पाबंद कर रहे हैं कि कांग्रेस द्वारा इनमें से जिस भी व्यक्ति को उम्मीदवार घोषित किया जाएगा, अन्य नेता मार्च-अप्रैल में संभावित चुनावों में उसके पक्ष में ईमानदारी से काम करेंगे।
 
सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए निशाना साध रही है जबकि बाकलीवाल ने दावा किया है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है।
 
राज्य की संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि इस वीडियो से कांग्रेस ने अपने वास्तविक चरित्र को उजागर किया है। कांग्रेस, देश की आजादी के बाद से ही तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है और आज भी इसके माध्यम से देश के टुकड़े-टुकड़े करने का उनका (कांग्रेस नेताओं) प्रयत्न जारी है।
 
ठाकुर ने कहा कि वे (कांग्रेस नेता) अपनी देशद्रोही हरकतों से अब भी बाज नहीं आते और यह बात सम्पूर्ण समाज के सामने है। उधर, वायरल वीडियो पर बवाल मचने के बाद बाकलीवाल ने कहा कि मैंने पार्षद के टिकट के दावेदारों को कुरान की कसम नहीं खिलाई।

कांग्रेस को बदनाम करने के लिए साजिश के तहत मेरे मूल वीडियो से छेड़छाड़ कर नया वीडियो तैयार किया गया है और इसे वायरल किया जा रहा है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे उनके वीडियो से छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए पुलिस से शिकायत करेंगे।
 
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक विवादास्पद वीडियो शहर के चंदन नगर इलाके का है जहां 1 फरवरी को पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पार्षद के टिकट के पांच कांग्रेसी दावेदार बाकलीवाल और अन्य पार्टी नेताओं के साथ मंच पर थे।
 
बाकलीवाल इस वीडियो में टिकट के दावेदारों को कांग्रेस से वफादारी के लिए कसम खिलाते नजर आ रहे हैं, ये लोग अपना नाम पुकारते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष के कथित शब्दों को दोहराते सुनाई पड़ रहे हैं और देखा जा सकता है कि उन्होंने शपथ लेने की मुद्रा में अपना दांया हाथ आगे कर रखा है।  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More