Indore: फिजिकल एकेडमी छात्रावास के 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 44 अस्पताल में भर्ती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (10:27 IST)
इंदौर। इंदौर के बाल आश्रम कांड में भोजन विषाक्तता की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि चितावद स्थित इंदौर फिजिकल एकेडमी के गणपति होस्टल, ओमनारायण छात्रावास सहित अन्य के करीब 100 बच्चों की मंगलवार रात तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। यहां के 5 बच्चों को एमवाय में भर्ती कराया गया, फिर अब 44 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।
 
भर्ती बच्चों में जांच के बाद हैजा के लक्षण दिखाई दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बच्चे एक ही एकेडमी में पढ़ते हैं और इन्हीं के होस्टल में ही रहते हैं। रात में इन सभी बच्चों ने दाल-रोटी और सब्जी खाई थी। 
प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि बच्चों की तबीयत दूषित खानपान से ही बिगड़ी है। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है।
 
डॉक्टरों का कहना है कि दूषित पानी के कारण इन्हें इंफेक्शन हो गया है। यह जब अस्पताल आए थे तो इन्हें उल्टी-दस्त की समस्या बनी हुई थी। प्रशासन की टीम होस्टलों में जांच के लिए पहुंची तो पाया गया कि गंदगी में खाना बन रहा था। साथ ही जिस लाइन से पीने का पानी आता है, उसमें भी नाली का गंदा पानी मिल रहा था। टीम ने खाने व पानी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
 
मिली जानाकारी के अनुसार पालदा से चितावद के बीच जो नाला बहता है, इसके कारण हमेशा यहां दूषित पानी की समस्या बनी रहती है। वर्षाकाल में यह समस्या काफी बढ़ जाती है। इस कारण इस क्षेत्र में पेट के इंफेक्शन की समस्या लोगों में बनी रहती है।
 
कई बार रहवासी भूगर्भ जल की जांच करवाने की मांग भी कर चुके हैं। रहवासियों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद जब भी डॉक्टर के पास जाते हैं तो पानी के कारण इंफेक्शन बताया जाता है। इधर अस्पताल में भर्ती बच्चों से मिलने कलेक्टर आशीष सिंह पहुंचे। उन्होंने संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

Assam: एसटी दर्जे की मांग को लेकर 12 घंटे के बंद से डिब्रूगढ़ व तिनसुकिया में जनजीवन प्रभावित

कमला हैरिस की पार्टी के भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को मिले नस्ली संदेश

अमेरिकी सांसद की ट्रंप से अपील, लोगों की आर्थिक कठिनाइयों पर ध्यान देने की है जरूरत

PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कबूला, हां, मैंने ही करवाए थे लेबनान पेजर अटैक

LIC Policy में बदलाव को लेकर सांसद ने जताई चिंता, सीतारमण को लिखा पत्र

अगला लेख
More