शरीर में धंसी थीं 17 गोलियां, फिर भी ग्रेनेड फेंक पाकिस्‍तानियों को उतारा मौत के घाट, योगेंद्र यादव की कहानी सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Webdunia
शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (13:14 IST)
दुश्‍मन देशों के साथ भारत के युद्ध का इतिहास भारतीय जवानों की वीरगाथा और उनकी शहादत की कहानियों से भरा पड़ा है। जब वीरता की ये कहानियां कानों में पड़ती हैं तो गर्व होता है कि हम इस धरती पर पैदा हुए। ऐसे ही शौर्य और वीरता की एक कहानी है कैप्‍टन योगेंद्र यादव की।

शौर्यगाथा सुन भावुक हुए अमिताभ बच्चन : केबीसी में योगेंद्र यादव ने बताया कि कारगिल युद्ध में 16500 फुट ऊंची टाइगर हिल 30 डिग्री तापमान में बर्फ से ढकी थी। चारों तरफ बर्फ ही बर्फ। पता ही नहीं चलता था कि किधर हिंदुस्‍तान है और किस तरफ पाकिस्‍तान। ऐसे मौसम में योगेंद्र यादव 20 जवानों के साथ तीसरी रात की सुबह टाइगर हिल की चोटी के पास पहुंचे थे, तभी पाकिस्तानी सेना ने देख लिया और गोलियों की बौछार कर दी। भारतीय जवानों ने अदम्य साहस दिखाया और कुल 7 जवान हिल पर पहुंच गए। शेष जवान शहीद हो गए थे। फिर 6 और जवान घायल हो गए। योगेंद्र अपने साथी को चिकित्सीय सेवा दे रहे थे कि इसी दौरान उनके सामने दुश्मन की गोली उनके दोस्त के सिर को पार करती हुई निकल गई। यह दृश्‍य याद कर के उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

पूरे शरीर में धंसी थी गोलियां : जिस वक्‍त उनके साथियों पर गोलियां बरस रही थी, ठीक इसी वक्‍त योगेंद्र यादव को भी कई गोलियां लगीं। वह जख्मी होकर गिर पड़े। उनके हाथ और पैर में कई गोलियां धंसी थी। वे ईश्‍वर से प्रार्थना कर रहे थे कि बस सीने और सिर में गोली न लगे ताकि इतनाभर जिंदा रहे कि अपने बचे हुए साथियों को पाकिस्‍तान का प्‍लान बता सके। लेकिन एक पाकिस्‍तानी ने उनके सीने पर रायफल रख दी और गोली चला दी। योगेंद्र बताते हैं कि ऊपर की जेब में रखे पांच –पांच रुपए के सिक्‍कों की वजह गोली पूरी तरह से सीने में नहीं धंस सकी और वे उस समय तो बच गए। पूरे शरीर में 17 गोलियां लग चुकीं थी। जिससे योगेंद्र बेहोश हो रहे थे तभी एक पाकिस्तानी सैनिक का पैर उनके शरीर से टकराया। उनके पास एक ग्रेनेड रह गया था। उन्होंने हथियार लूटकर जा रहे पाकिस्तानी दुश्मनों पर ग्रेनेड फेक दिया। इसमें कई दुश्मनों की मौत हो गई जो बचे वह जान बचाकर भागे। आखिरकार भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना पर हमला कर टाइगर हिल पर फतह हासिल कर ली।

16 महीने तक लड़ी मौत से जंग : योगेंद्र करीब 16 महीने तक अस्पताल में रहे। पहले वे श्रीनगर में भर्ती रहे बाद में उन्‍हें दिल्‍ली रैफर कर दिया गया। अस्‍पताल में ही उनके वरिष्‍ठ साथियों ने उन्‍हें परमवीर चक्र मिलने की सूचना दी। साल 2000 में महज 19 साल के योगेंद्र यादव को तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन ने परमवीर चक्र भेंट किया। अब तक देश में 21 जांबाजों को परमवीर चक्र मिला है। इनमें से योगेंद्र सिंह यादव सूबेदार मेजर और संजय कुमार सूबेदार के तौर पर सेना में सेवा दे रहे हैं। केबीसी में जब अमिताभ बच्‍चन ने योगेंद्र यादव से पूछा कि इतना जुनून कहां से आया तो वे बताते हैं इस देश को मां कहते हैं। इसकी मिट्टी में ही वो वीरता और जुनून है कि मैदान में लड़ते हुए पता नहीं  कहां से वो शक्‍ति आ जाती है।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More