Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बच्चों को सर्दी जुकाम बुखार से कैसे बचाएं, जानें 5 टिप्स

हमें फॉलो करें Common Cold
, शनिवार, 12 नवंबर 2022 (14:59 IST)
ठंड शुरू हो गई है। मौसम के बदलने के साथ ही सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी का दौर भी शुरु हो जाता है। बच्चों को जल्दी से सर्दी जुकाम पकड़ लेता है। ज्यादा संक्रमण फैलने से उन्हें खांसी या वायरल भी हो जाता है। ऐसे में पहले से ही सतर्क रहकर बच्चों को सर्दी, जुकाम, खांसी, फ्लू या बुखार से बचाएं। आओ जानते हैं कि 6 साल से 12 साल के बच्चों के लिए क्या कर सकते हैं।
 
1. गुनगुना पानी पिलाएं : ठंड के शुरू होते ही बच्चों को दोपहर को छोड़कर सुबह या रात में गुनगुना पानी ही पिलाएं।
 
2. गर्म वस्त्रों का उपयोग करें : बच्चों को शुरुआती ठंड से ही गर्म कपड़े पहनाना शुरू कर दें। उनके सिर, कान और छाती को ढककर रखें।
 
3. अदरक और तुलसी का रस : बच्चों को उचित मात्रा में अदरक और तुलसी के रस में शहद मिलाकर गुनगुने पानी में घोलकर पिलाएं।
 
4. सरसों के तेल की मालिश : सरसों के तेल में लहसुन की दो कली डालकर उसे गर्म करें और ठंडा होने पर इसकी मालिश करें।
 
5. भाप का करें उपयोग : सर्दी जुकाम होने पर भाप का उपयोग करें यानी स्टीम लें।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : घरेलू नुस्खे आजमाने के पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डायबिटीज को कंट्रोल करेंगे ये 5 योगासन और 1 प्राणायाम