जानिए, बारिश में कपड़ों से दुर्गंध क्यों आती है? ये टिप्स अपनाएं और कपड़ों की बदबू भगाएं

नम्रता जायसवाल
गर्मी के मौसम से परेशान होकर हम सभी बारीश के मौसम का इंतजार करते हैं, रिमझिम बरसता मौसम शुरू होते ही बहुत सुहाना लगता है, लेकिन जैसे ही कुछ दिन बीतते हैं, तो लगातार हो रही बरसात की वजह से दुनियाभर की परेशानियां एक-एक कर सामने आने लगती हैं। इन्हीं में से एक है कपड़ों को सुखाने की समस्या।
 
चाहे कितनी ही कोशिश कर लें, फिर भी कई बार कपड़े पूरी तरह सूख भी पाते कि वापस बादलों का बरसना शुरू हो जाता है। इस मौसम में कपड़ों को तेज धूप मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है जिस वजह से कपड़ों में नमी बनी रहती है। बैक्टीरिया और फंगस कपड़ों में पनपने लग जाते हैं जो कपड़ों में दुर्गंध पैदा करते हैं।
 
आइए, आपको बताते हैं, ऐसे कुछ टिप्स जिन्हें अपनाकर आप कपड़ों से आने वाली बदबू से राहत पा सकते हैं :  
1. इस मौसम में कपड़ों को पर्याप्त धूप नहीं मिल पाती और दुबारा बारिश शुरू हो जाने के डर से आप कई  बार आधे-अधूरे सूखे कपड़ों को उतारकर घड़ी कर देती हैं तो अब ऐसा न करें।
 
2. सिले-सिलाए कपड़ों को अलमारी में न रखें, आप उन्हें तब तक बाहर की हवा लगने दें जब तक कि वे पूरी  तरह से नमी रहित न हो जाएं।
 
3. कपड़ों को धोने के बाद आप उन्हें एक बार कपूर के पानी में भी खंगाल सकती हैं, उसके बाद पूरी तरह  सूखाकर जमाएं। इससे कपड़ों की दुर्गंध से राहत मिलेगी।

4. कपड़े धोते समय आप पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल सकती हैं। इससे भी कपड़ों से आ रही बदबू दूर  हो जाएगी।
 
5. कपड़ों को अलमारी में रखते समय उन्हें अखबार में भी लपेटकर रखा जा सकता है।
 
6. कपड़ों को वैक्स पेपर या प्लास्टिक पेपर में फोल्ड करके अलमारी में रखने से वे सीधे अलमारी के संपर्क में  नहीं आएंगे और खराब होने से बचेंगे।
 
7. आपको अपनी अलमारी में हमेशा कुछ नेप्थ्लीन की गोलियां भी डालकर रखनी चाहिए।
 
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

दीपावली पर बनाएं ये 5 खास मिठाइयां

10 लाइन नरक चतुर्दशी पर निबंध हिंदी में

पुष्य नक्षत्र पर पत्नी को दें ये उपहार, लक्ष्मी माता की कृपा से कभी नहीं होगी धन की कमी

दीपावली पर 10 लाइन कैसे लिखें? Essay on Diwali in Hindi

क्या प्यूबिक एरिया में शेविंग क्रीम से बढ़ती है डार्कनेस

सभी देखें

नवीनतम

फ्यूजन फैशन : इस दिवाली साड़ी से बने लहंगे के साथ करें अपने आउटफिट की खास तैयारियां

दिवाली पर आपके घर की सुन्दरता में चार चांद लगा सकती हैं ये लाइट्स

अपने बेटे को दीजिए ऐसे समृद्धशाली नाम जिनमें समाई है लक्ष्मी जी की कृपा

पेट्रोलियम जेली के फायदे : सिर्फ ड्राय स्किन ही नहीं, जानें इसके छुपे हुए कई ब्यूटी सीक्रेट्स

एंटी एजिंग मेकअप से दिवाली पर दिखें 10 साल छोटी, जानिए ये असरदार ब्यूटी सीक्रेट्स

अगला लेख
More