होली का पर्व हमारे देश में प्यार और आत्मीयता के लिए जाना जाता है। लेकिन इसका एक और रूप है। तंत्र और मंत्र के लिए भी यह त्योहार विशेष महत्व रखता है। इस दिन किए गए हर कार्य का खास महत्व होता है और इस दिन आपके द्वारा किए गए हर काम का फल अवश्य मिलता है।
अत: पुराणों में लिखित है कि इस दिन शुभ कार्य ही किए जाने चाहिए। अगर होली के टोटके भी आजमाएं तो कुछ इस तरह कि उनसे किसी को कोई हानि ना पहुंचे। यहां प्रस्तुत टोटके किसी भी प्रकार से किसी और को हानि देने के लिए नहीं है। यह टोटके स्वयं की सफलता, शांति, स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए खास लाभकारी हैं।