लघुकथा : भोले-भक्त

डॉ मधु त्रिवेदी
बचपन में मां जब देवी-देवताओं की कहानियां सुनाया करती थीं, कमरे की दीवार पर जो भोले की तस्वीर टंगी थी, उसमें उस भोले-भक्त वीरू की अनायास श्रद्धा  उत्पन्न हो गई। पैरों से लाचार भगवान ही उसका सहारा था। जब बड़ा हुआ तब तक उसके मन में भोले के प्रति एक दृढ़ता घर कर गई थी।



जब लोगों को कांवर चढ़ाने के लिए जाते देखता, तो मां से अक्सर प्रश्न रहता - "मां ये लोग कहां जा रहे हैं ? मां क्या मैं भी जाऊं ? बालमन को समझाना बड़ा मुश्किल होता है। तब मां केवल एक ही बात कहती, "बेटा बड़ा होकर...। बड़ा होने पर मां से अनुमति लेकर अपनी कांवर उठा, कैलाश मंदिर की ओर भोले के दर्शन के लिए चल पड़ा।
           
"जय बम-बम भोले, जय बम-बम भोले" का शांत भाव से नाद किए, सड़क पर दंडवत होता, मौन भाव से चुपचाप चला जा रहा था। सड़क और राह की बाधाएं उसको डिगा नहीं पा रही थी, एक असीम भक्ति थी उसके भाव में। सावन के महीने में कैलाश का अपना महत्व है। भोले बाबा का पवित्रता स्थल है। यह भोले भक्त महीने भर निराहार रहता है। आस्था भी बड़ी अजीब चीज है, भूत सी सवार हो जाती है, कहीं से कहीं ले जाती है। 
 
पैरों में बजते घुंघरुओं की आवाज, कांवरियों का शोरगुल उसकी आस्था में अतिशय वृद्धि करता था। सड़क पर मोटर गाड़ियों और वाहनों की पौं-पौं उसकी एकाग्रता को डिगा न पाती थी। राह के कंकड़-पत्थर उसके सम्बल थे। सावन मास में राजेश्वर, बल्केश्वर, कैलाश, पृथ्वी नाथ इन चारों की परिक्रमा उसका विशेष ध्येय था । 17 साल के इस युवक में शिव दर्शन की ललक देखते ही बनती थी। 
 
दृढ़ प्रतिज्ञ इस युवक ने सावन के प्रथम सोमवार उठकर माता के चरणस्पर्श कर जो कुछ कहा, उसका आशय समझ मां ने व्यवधान न बनते हुए "विजयी भव" का आशीर्वाद दिया और वह चल दिया। साथ में कुछ नहीं था, चलते फिरते राहगीर और फुटपाथ पर बसे रैन बसेरे ही उसके आश्रय-स्थली थे।
 
आकाश में सूर्य अपनी रश्मियों के साथ तेजी से आलोकित हो रहा था, जिसकी किरणों से जीव-जगत और धरा प्रकाशित हो रहे थे। इन्हीं धवल चांदनी किरणों में से एक किरण भोले-भक्त पर पड़ रही थी। दिव्यदृष्टि से आलौकित उसका भाल अनोखी शोभा दे रहा था। रश्मि-रथी की किरणों के पड़ने से जो आर्द्रता उसके अंगों पर पड़ रही थी, वो ऐसी लग रही थी जैसे नवपातों पर ओस की बूंदें मोती जैसी चमक रही हों।
 
मगर भक्त इन सब बातों से बेखबर लगातार रोड-साइड दण्डवत होता हुआ भोले बाबा का नाम लिए चला जा रहा था। हर शाम ढलते ही उसे अपने आगोश में ले टेम्परेरी बिस्तर दे देती थी, चांद की चांदनश उसका वितान थी, आकाश में चमकते तारे पहरेदार थे। सब उसके मार्ग में साथ-साथ थे। अंत में कैलाश मंदि‍र पहुंच उसने साष्टांग भोले को नमन किय किया।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

दीपावली पर बनाएं ये 5 खास मिठाइयां

10 लाइन नरक चतुर्दशी पर निबंध हिंदी में

पुष्य नक्षत्र पर पत्नी को दें ये उपहार, लक्ष्मी माता की कृपा से कभी नहीं होगी धन की कमी

दीपावली पर 10 लाइन कैसे लिखें? Essay on Diwali in Hindi

क्या प्यूबिक एरिया में शेविंग क्रीम से बढ़ती है डार्कनेस

सभी देखें

नवीनतम

पेट्रोलियम जेली के फायदे : सिर्फ ड्राय स्किन ही नहीं, जानें इसके छुपे हुए कई ब्यूटी सीक्रेट्स

एंटी एजिंग मेकअप से दिवाली पर दिखें 10 साल छोटी, जानिए ये असरदार ब्यूटी सीक्रेट्स

इस Festive Season, इन DIY Ubtans के साथ घर पर आसानी से बनाएं अपनी स्किन को खूबसूरत

कमला हैरिस को वोट देने से हिचकिचा रहे भारतीय अमेरिकी नागरिक, जानें क्यों

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

अगला लेख
More