26 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर हिंदी में ऑनलाइन स्पीच कैसे दें, कैसे करें तैयारी

Webdunia
इस वर्ष 26 जनवरी 2022 को भारत का 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day 2022) मनाया जा रहा है। पूरे देशभर में प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के रूप में मानते हैं। इस खास अवसर पर हर प्रमुख संस्थान में भाषण दिए जाते हैं। स्कूलों के बच्चों में इस खास दिन का उत्साह देखते ही बनता है, लेकिन अभी कोरोना काल खत्म नहीं हुआ है। इस दौरान अगर आप ऑनलाइन भाषण देने के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आप सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करें तो कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है... ताकि आप खुद को बेहतर तरीके से प्रेजेंट करें तथा दूसरों के मन पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ पाएं। 
 
26 जनवरी (26 January) यानी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यदि आपको चाहे स्कूल हो, कॉलेज या ऑफिस के लिए अगर आप ऑनलाइन स्पीच या भाषण देना चाहते हैं तो इसकी शुरुआ‍त इस प्रकार करें- आप सभी को मेरी तरफ से सुप्रभात। मेरा नाम________है। मैं कक्षा….. का छात्र, विद्यार्थी या शिक्षक हूं। हम सभी जानते हैं कि हम सब आज यहां एक विशेष अवसर पर एकत्र हुए हैं। आज के दिन को हम सभी भारत के गणतंत्र दिवस के नाम से जानते हैं। आगे जानिए वो खास बातें जो  आपके स्पीच को और भी बेहतर बनाएगी। 
 
ऑनलाइन स्पीच (online speech) के लिए इन 10 बातों का रखें ध्यान-
 
1. बैकग्राउंड कैसा हो- सबसे पहले आपको ऑनलाइन स्पीच देने की तैयारी कर रहे हैं तो सही बैकग्राउंड को चुनना जरूरी है। घर के किसी भी कोने में जाकर आप अपनी स्पीच देने के बारे में न सोचें। पहले तय करें कि आपके घर में ऐसी कौन-सी जगह है, जहां से आपका आउटपुट बेहतर आ सकता हैं। बैकग्राउंड में अगर गहरा कलर है तो पहनावा हल्के रंग का हो और अगर बैकग्राउंड में हल्का रंग है तो कपड़े गहरे रंग के हो...पीछे हरियाली हो तो भी देखने वाले का मन लगा रहता है...।

 
2. सही लाइट का रखें ध्यान- जब आप अपनी ऑनलाइन स्पीच दें, तब आपको सही लाइट का भी ख्याल रखने की जरूरत है। ध्यान रखें, लाइट इस तरह से आप सेट करें कि आप पर शेडो न पड़े। आपके चेहरे पर लाइट आए। ऐसे में स्क्रीन पर डलनेस नजर नहीं आएगी।
 
3. प्रेजेंटेशन- किसी भी चीज को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है उसे सही तरह से प्रेजेंट करना। यही बात आप पर भी लागू होती है। यदि आप ऑनलाइन स्पीच देने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसे बेहतर तरीके से प्रेजेंट करना भी जरूरी है। अपनी बात को कहने का अंदाज, शैली, तरीका आपका विशेष होना चाहिए। किसी को कॉपी न करें, खुद की अपनी स्टाइल विकसित करें तो अधिक प्रभावी होगी। 
 
4. ड्रेसिंग सेंस- ऑनलाइन स्पीच के समय परफेक्ट ड्रेसिंग सेंस आपको आत्मविश्वास तो देता ही है, साथ ही आप इसके जरिए खुद को सही तरीके से प्रेजेंट कर पाते हैं। वक्त है गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) का तो आप इस हिसाब से अपने कपड़ों का चयन करें, जैसे सफेद, हरे या ऑरेंज कलर का चुनाव कर सकते हैं। याद रखें कि पहनावा शालीन हो....

 
5. ऑनलाइन स्पीच और घर के सदस्यों के बीच तालमेल- जब बच्चा ऑनलाइन स्पीच दे रहा है तो परिवार के अन्य सदस्यों की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि बार-बार उस जगह पर जानें से बचें। ऐसा करने से बच्चे डिस्ट्रेक्ट होते हैं और उनका ध्यान भटकता है, इसलिए उन्हें एकांत में रहने दें ताकि वे पूरे फोकस के साथ अपना काम कर सकें।
 
6. कैमरा फ्रेंडली बने- आपको ऑनलाइन स्पीच देने के लिए सबसे पहले कैमरा फ्रेंडली रहने की जरूरत है। आप चाहे तो इसके लिए कुछ दिन पहले से ही प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं जिससे कि आप पूरी तरह से कैमरा के साथ तालमेल बैठा सकें। 
 
 
7. कैसा हो आई कांटेक्ट- कैमरे के साथ आई कांटेक्ट रखें। आपको बस ये समझना है कि आपके सामने कोई व्यक्ति है जिनसे आप बात कर रहे हैं, ऐसा करने से आप रिलेक्स तो रहेंगे ही साथ ही आप कैमरे के साथ आई कांटेक्ट भी रखेंगे।
 
8. वॉइस क्वॉलिटी का रखें ध्यान- जब आप ऑनलाइन स्पीच की तैयारी करें तो इस बात का ख्याल रखें कि आपकी वॉइस क्वॉलिटी खराब न हो न ही आपकी आवाज गूंजें। आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करने की जरूरत है, जहां आप बिना किसी शोर के अपनी स्पीच अच्छी तरह से दे पाएं। वॉइस इको न हो यह बात बहुत जरूरी है।
 
 
9. चेहरे पर मुस्कान- जब आप ऑनलाइन स्पीच दें तो चेहरे पर हल्की सी मुस्कान जरूर रखें। ऐसा करने से आप खुद को इस तरह से प्रेजेंट कर पाएंगे जैसे आप सभी से कनेक्ट कर पा रहे हैं इसलिए मुस्कान जरूर बनाए रखें। 
 
10. आत्मविश्वास- उपरोक्त बातों के साथ ही इन सब में सबसे जरूरी है आपका आत्मविश्वास। आपने अधिकतर सुना या पढ़ा होगा। किसी भी चीज को पाने के लिए या सफलता हासिल करने के लिए आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है। आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। इसलिए बिना डरे सहज रूप से आप अपनी ऑनलाइन स्पीच दें ताकि आपके चेहरे पर कॉन्फिडेंस साफ नजर आए। अपने आपको रिलेक्स्ड रखकर पूरे आत्मविश्‍वास के साथ भाषण देंगे तो वह बहुत ही असरकारी और प्रभावशाली रहेगा। 

ALSO READ: गणतंत्र दिवस पर हिन्दी कविता: करें तिरंगे की पूजा
 
Republic Day 2022

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

DIY फुट स्क्रब : चावल के पाउडर में ये मीठी चीज मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं, तुरंत दिखेगा असर

फ्रीजर में जमा बर्फ चुटकियों में पिघलाएगा एक चुटकी नमक, बिजली का बिल भी आएगा कम

सर्दियों में साग को लम्बे समय तक हरा रखने के लिए अपनाएं ये तरीके, कई दिनों तक नहीं पड़ेगा पीला

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय ज्ञान परंपरा की संवाहक हैं शिक्षा बोर्ड की पाठ्यपुस्तकें : प्रो. रामदरश मिश्र

हड्डियों की मजबूती से लेकर शुगर कंट्रोल तक, जानिए सर्दियों की इस सब्जी के हेल्थ बेनिफिट्स

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

सीरिया में बशर सत्ता के पतन के बाद आतंकवाद बढ़ने का खतरा

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर 1971 को क्या हुआ था? जानें 8 रोचक बातें

अगला लेख
More