Tobacco Withdrawal Symptoms: धूम्रपान छोड़ने के बाद शरीर में किस तरह के लक्षण दिखते हैं?

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2023 (16:46 IST)
'इस शहर को ये हुआ क्या, कहीं राख है, कहीं धुआं-धुआं' सरकार के द्वारा बनाया गया ये विज्ञापन आपने ज़रूर सुना होगा। ये विज्ञापन धूम्रपान के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए बनाया गया है। आज के समय में स्मोकिंग कल्चर काफी आम है। इस डिजिटल और इ-कॉमर्स के ज़माने में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट भी आने लगी हैं। हर शहर आज के समय में सिर्फ प्रदूषण और धूम्रपान के धुएं से घिरा हुआ है। पर बढ़ते ज़माने के साथ कई लोग अपनी सेहत के लिए जागरूक हो रहे हैं। ऐसे में धूम्रपान छोड़ना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है पर इम्पॉसिबल नहीं। आप इस आर्टिकल के ज़रिए जान सकते हैं कि धूम्रपान छोड़ने के बाद आपकी सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है।
 
1. सिगरेट/तंबाकू की तलब होना: धूम्रपान या तंबाकू छोड़ने के बाद अक्सर लोगों को उनकी तलब लगती है। कुछ लोगों के लिए ये क्रेविंग बहुत ज़्यादा होती है। इस क्रेविंग से बचने के लिए आप एंटी-टोबैको मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन मेडिसिन की मदद से आप आसानी से धूम्रपान की लत को छोड़ सकते हैं।
 
2. चिड़चिड़ापन होना : कई लोगों को धूम्रपान छोड़ने के बाद चिड़चिड़ापन लगता है। साथ ही उनका मन भी उदास रहता है। धूम्रपान की लत की वजह से आपके शरीर में कई परिवर्तन आते हैं इसलिए धूम्रपान छोड़ने के बाद आपको चिड़चिड़ापन महसूस होता है। उदासी होने पर कुछ अच्छा सोचें और अपने धूम्रपान छोड़ने के फैसले पर टिके रहें। 
3. बेचैनी होना : धूम्रपान छोड़ने के बाद आपको बेचैनी हो सकती है। आपका दिमाग बिना निकोटीन के बेचैन होने लगता है। इस समस्या से बचने के लिए आपको एक्सरसाइज या फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए। साथ ही आप चाय या कॉफ़ी का सेवन भी कर सकते हैं।
 
4. सोने में समस्या : धूम्रपान छोड़ने के बाद सोने की समस्या आम है। बेचैनी और चिड़चिड़ापन के कारण आपको सोने में समस्या आती है। ऐसी परिस्थिति में अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही चाय या कॉफ़ी का सेवन रात के समय या सोने से पहले न करें। सोने से 30 मिनट पहले फ़ोन का इस्तेमाल न करें।
 
5. ज़्यादा भूख लगना या वज़न बढ़ना : धूम्रपान छोड़ने के बाद आपको ज़्यादा भूख लग सकती है क्योंकि आपकी कैलोरी ज़्यादा जल्दी बर्न होने लगती है। साथ ही स्ट्रेस और क्रेविंग के कारण भी आपको ज़्यादा भूख लगती है। कई लोगों का धूम्रपान छोड़ने के बाद वज़न बढ़ने लगता है। इस परिस्थिति में हेल्दी स्नैक का सेवन करें और साथ ही रेगुलर एक्सरसाइज करें। 
 
6. एंग्जायटी या स्ट्रेस होना : कई लोग धूम्रपान छोड़ने के बाद मूड स्विंग या एंग्जायटी का सामना करते हैं। कई लोग स्ट्रेस और एंग्जायटी से बचने के लिए भी धूम्रपान करना शुरू करते हैं। इस समस्या से बचने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में सुधार करें। साथ ही अपनी प्रॉब्लम के बारे में दूसरों से बात करें।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

Amla Navami Recipes: आंवला नवमी की 3 स्पेशल रेसिपी, अभी नोट करें

Headache : बिना साइड इफेक्ट के सिर दर्द दूर करने के लिए तुरंत अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय

बिना दवाइयों के रखें सेहत का ख्याल, अपनाएं ये 10 सरल घरेलू नुस्खे

झड़ते बालों की समस्या को मिनटों में करें दूर, इस एक चीज से करें झड़ते बालों का इलाज

सभी देखें

नवीनतम

कोरोना में कारोबार बर्बाद हुआ तो केला बना सहारा

केला बदलेगा किसानों की किस्मत

भारतीय लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही असमंजस में हैं!

Style Secrets : स्मार्ट फॉर्मल लुक को पूरा करने के लिए सॉक्स पहनने का ये सही तरीका जान लें, नहीं होंगे सबके सामने शर्मिंदा

लाल चींटी काटे तो ये करें, मिलेगी तुरंत राहत

अगला लेख
More