सिरदर्द होने पर अगर आप भी बिना कुछ सोचे-समझे डिस्प्रिन ले लेते हैं, तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकती है। डिस्प्रिन लेने के बाद भले ही आपको दर्द से राहत मिलती हो, लेकिन यह आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अगर आपको इस बात पर यकीन न आए, तो इसके साइड इफेक्ट जरूर जान लीजिए -
1 डिस्प्रिन का ज्यादा सेवन आपके खून को पतला कर उसका गाढ़ापन कम करता है, जिससे चोट लगने पर खून न रुकने की समस्या हो सकती है और खून की कमी पैदा कर सकती है।
2 यह एलर्जी पैदा कर सकती है। इससे त्वचा पर चकते होना, होठ, गले और जीभ पर सूजन आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
3 अस्थमा के रोगियों के लिए डिस्प्रिन लेना बेहद हानिकारक है। इससे अस्थमा का अटैक भी हो सकता है।
4 डिस्प्रिन का ज्यादा इस्तेमाल पेट दर्द, जलन और असहज लगने का कारण बन सकता है। कभी-कभी यह पेट और आंतों में छालों के लिए भी यह जिम्मेदार हो सकती है।
5 अगर आपको जठरशोथ या जठराग्नि संबंधित कोई समस्या है, तो आपके लिए डिस्प्रिन का प्रयोग नुकसानदायक है।