हरियाणा में बेरोजगारी पर राहुल गांधी बोले, भाजपा ने फैलाई बीमारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (10:57 IST)
Rahul Gandhi on harayana unemployment problem : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा चुनाव के दौरान भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी की बीमारी फैलाई, जिसकी कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर होकर चुका रहे हैं।  
 
राहुल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि क्यों Dunki हुए हरियाणा के युवा? भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ की कीमत लाखों परिवार अपनों से दूर हो कर चुका रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका यात्रा के दौरान हरियाणा के उन युवाओं से मुलाकात हुई जो घर परिवार से दूर खुद को पराए मुल्क में खपा रहे हैं। भारत लौटने पर जब उनके परिवार से मिला तो उनकी आंखें दर्द से छलक उठी। अवसरों के अभाव ने बच्चों से उनके पिता और बुजुर्गों से उनके बुढ़ापे का सहारा दूर कर दिया है।
 
 
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम हरियाणा में एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिसमें युवाओं को सपनों के लिये अपनों से दूर नहीं होना पड़ेगा।
 
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वोटो की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए चुनाव मैदान में है तो कांग्रेस एंटी इनकमबैंसी फैक्टर के सहारे सत्ता हासिल करना चाहती है।  
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

अगला लेख
More