Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दुष्यंत चौटाला ने बिना हेलमेट चलाई बाइक, पुलिस ने काटा चालान

हमें फॉलो करें dushyant chautala

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (07:39 IST)
Dushyant Chautala : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला को बगैर हेलमेट बाइक चलाना महंगा पड़ गया। फरीदाबाद पुलिस ने उस मोटरसाइकिल का चालान काटा है जिसे चौटाला ने बिना हेलमेट के चलाया था।
 
दुष्यंत ने 25 अगस्त को मोटरसाइकिल रैली के दौरान यह 2 पहिया वाहन चलाया था। इसका वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हालांकि यह मोटरसाइकिल दुष्यंत चौटाला की नहीं है, बल्कि उनके समर्थक के नाम पर पंजीकृत है।
 
अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लाल रंग की मोटरसाइकिल चलाई थी जो रियासत अली के नाम पर पंजीकृत है। चूंकि इस पर दुष्यंत चौटाला और उनके पीछे एक और व्यक्ति बिना हेलमेट पहने बैठे हुए थे तो दो हजार रुपये का चालान काटा गया है।
 
जानकारी के मुताबिक, रविवार यानी 25 अगस्त को दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद के गोंछी में रैली करने पहुंचे थे जहां जनसभा से पहले जजपा ने मोटरसाइकिल रैली निकाली थी।
 
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हमें जिन मोटरसाइकिलों के नंबर मिले थे, उन सभी का चालान कर दिया गया है। फिलहाल 15 चालान हुए हैं। बिना हेलमेट वालों का एक हजार रुपए और जिसमें दो लोग बिना हेलमेट के सवार थे, उनका दो हजार रुपए का चालान किया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Haryana Assembly Election : कांग्रेस सांसदों के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक, लेनी होगी मल्लिकार्जन खरगे की इजाजत