महाशिवरात्रि स्नान को लेकर सुरक्षा कार्मिकों की ब्रीफिंग, 72 घंटे पहले की सीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर ही स्नानार्थियों की इंट्री

निष्ठा पांडे
बुधवार, 10 मार्च 2021 (08:43 IST)
हरिद्वार। 11 मार्च के महाशिवरात्रि स्नान कों लेकर सुरक्षा कार्मिकों की ब्रीफिंग में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व का शाही स्नान सकुशल और निर्विघ्न कराना हम सभी की प्राथमिकता है। हमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से निभाना होगा।
 
उन्होंने कहा कि घाटों पर भीड़ नियंत्रण पहली प्राथमिकता है, इसमें पूरी तत्परता बरतने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यवस्था में यदि कोई मामूली कमी हो, तो उसे तुरंत दूर करें, गलियों में अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए तथा आपसी तालमेल में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
 
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि यदि कहीं भी व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न हो तो उसकी जानकारी तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि आप सभी का व्यवहार सौम्य और मर्यादित होना चाहिए।
 
मेलाधिकारी ने कहा कि शौचालयों का पर्याप्त इंतजाम है, इसकी जानकारी साइनेज के माध्यम से श्रद्धालुओं को देने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से शांत चित्त से ड्यूटी पर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मेले को सकुशल संपन्न कराने में लगे स्वयं सेवी संगठनों के स्वयं सेवकों को भी असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखना चाहिए।
 
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि अभी तक के स्नानों को अच्छे और व्यवस्थित तरीके से कराने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन महाशिवरात्रि का शाही स्नान बड़ा स्नान है, इसे चुनौती मानकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारी आपसी तालमेल से जिम्मेदारी निभाएं।
 
 
कोविड-19 का जिक्र करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्नान के लिए जो भी श्रद्धालु बाहर से आयेंग, उन्हें 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर ही आना होगा तथा मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन भी करना होगा। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस, निकटतम फायर स्टेशन और निकटतम अस्पताल की जानकारी सभी को होनी चाहिए।
 
आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने अपने संबोधन में कहा कि महाशिवरात्रि के शाही स्नान का रूट शहर के मुख्य मार्ग से होकर होगा, इसलिए उन मार्गों के साथ ही गलियों की भी पूरी गंभीरता और सतर्कता से निगरानी करें। उन्होंने कहा कि पहले शाही स्नान की आपकी ड्यूटी अव्वल होनी चाहिए तथा अति आत्मविश्वास भी नहीं पालना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि किसी असुविधा की स्थिति में अपने सम्बन्धित अधिकारी के संपर्क में हमेशा रहें। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला ड्यूटी पुण्य कार्य है, इस भाव से अपना उत्कृष्ट योगदान आप सभी को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरी है कि भीड़ का ठहराव एक ही स्थान पर न हो।
 
उन्होंने कहा कि भीड़ को मैनेज करने की दिशा में आप कार्य करेंगे तो इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हमें पूर्व के कटु अनुभवों से भी सीख लेना चाहिए।
 
एसएसपी कुंभ जन्मेजय खंडूड़ी ने कहा कि सुरक्षा बलों का मुख्य कार्य भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि शाही स्नान के दिन एक ही स्थान पर भीड़ जुटने न दें, उन्हें आगे बढ़ाते हुए स्थान खाली कराते रहें। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी प्लान को पूरी तरह देखकर उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं। पार्किंग में भी व्यवस्थित इंतजाम से वाहनों को खड़ा कराएं और निकलवाएं।
 
उन्होंने कहा कि जीरो जोन में कोई वाहन लावारिस हालत में खड़ा न रहे, जिससे यातायात में व्यवधान पड़े, इसलिए इसको आज ही सुनिश्चित करा लें। छतों पर कम से कम लोग खड़े रहें, भीड़ जुटाने की अनुमति भवन स्वामियों को कतई न दें।
 
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश देवली ने महाशिवरात्रि स्नान के लिए विभिन्न स्थानों से आने वाले वाहनों के डायवर्जन और पार्किंग की जानकारी दी। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

पढ़ाई में सफलता के दरवाजे खोल देगा ये रत्न, पहनने से पहले जानें ये जरूरी नियम

Yearly Horoscope 2025: नए वर्ष 2025 की सबसे शक्तिशाली राशि कौन सी है?

Astrology 2025: वर्ष 2025 में इन 4 राशियों का सितारा रहेगा बुलंदी पर, जानिए अचूक उपाय

बुध वृश्चिक में वक्री: 3 राशियों के बिगड़ जाएंगे आर्थिक हालात, नुकसान से बचकर रहें

ज्योतिष की नजर में क्यों है 2025 सबसे खतरनाक वर्ष?

सभी देखें

धर्म संसार

24 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

24 नवंबर 2024, रविवार के शुभ मुहूर्त

Budh vakri 2024: बुध वृश्चिक में वक्री, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

Makar Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मकर राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय

lunar eclipse 2025: वर्ष 2025 में कब लगेगा चंद्र ग्रहण, जानिए कहां नजर आएगा

अगला लेख
More