केजरीवाल क्यों चाहते हैं नोटों पर लक्ष्मी और गणेश?

Webdunia
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (23:48 IST)
मोरवा हदफ (गुजरात)। विधानसभा चुनाव से पहले नोटो पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश के चित्र लगाने संबंधी दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मांग के बाद सियासत गरमा गई है। केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ‘130 करोड़ भारतीय’ नोटों पर भगवान गणेश एवं देवी लक्ष्मी की तस्वीर चाहते हैं। उन्होंने कहा नोटों पर इनकी तस्वीर होंगी तो इनका आशीर्वाद हमें मिलेगा। 
 
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि कठिन परिश्रम को सफलता में बदलने के लिए ईश्वर का आशीर्वाद जरूरी है। उन्होंने गुजरात में पंचमहल जिले के मोरवा हदफ में एक रैली में नोटों पर इन दोनों देवी-देवता के चित्र छापने की अपनी मांग दोहराई। राज्य में विधानसभा चुनाव की शीघ्र घोषणा होने की संभावना है।
 
केजरीवाल ने कहा कि यदि नोट पर गणेश एवं लक्ष्मी की तस्वीर होगी तो देश प्रगति करेगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि केवल उनके चित्र छाप देने से देश प्रगति करेगा, हम कठिन परिश्रम भी करेंगे। देश के लोग कड़ी मेहनत करेंगे। हम सही नीतियां बनाएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि लेकिन, आप कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें, जब तक ईश्वर का आशीर्वाद नहीं मिलता है, तब तक कड़ी मेहनत भी सफल नहीं होती है.... यही वजह है कि मैंने कहा है कि (नोटों पर) गणेश एवं लक्ष्मी की तस्वीर होनी चाहिए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी इस मांग पर भाजपा एवं कांग्रेस वाले उन्हें ‘गरिया’ रहे हैं। आप नेता ने कहा कि मैं भाजपा एवं कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि देश के 130 करोड़ लोग नोट पर गणेश एवं लक्ष्मी की तस्वीर चाहते हैं।
<

गुजरात में 27 साल के कुशासन के ख़िलाफ़ अब पंचमहल के लोग भी खुलकर आवाज़ उठा रहे हैं। https://t.co/nhwjiSImPT

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 28, 2022 >
भाजपा ने साधा निशाना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केजरीवाल की इस मांग को गुरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के ‘हिंदू विरोधी चेहरे’ को छिपाने की असफल कोशिश करार दिया है।
 
... तो मेरा बेटा भी जेल जाएगा : केजरीवाल ने यह भी कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी की सरकार जो पहला काम करेगी वह दिल्ली एवं पंजाब की तरह भ्रष्टाचार पर पूर्ण विराम लगायेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट विधायकों एवं मंत्रियों की भ्रष्ट कमाई वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री या विधायक चोरी नहीं करेगा। और यदि वह करेगा तो जेल जाएगा..... यहां तक कि मेरा बेटा या मेरा भाई भी चोरी करेगा तो वह जेल जाएगा।
 
सबसे ज्यादा महंगाई गुजरात में : महंगाई के बारे में उन्होंने कहा कि वह लोगों की परिवार के सदस्यों की भांति मदद करेंगे। उन्होने कहा‍ कि देश में सबसे अधिक महंगाई गुजरात में है। मैं आपको सबसे पहले महंगाई से निजात दिलाऊंगा। एक मार्च के बाद आपको बिजली बिल भरने की जरूरत नहीं होगी। आपके लिए मैं वह काम करूंगा।
 
आप संयोजक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लिए 30,000 करोड़ रुपए के पैकेज का जो वादा किया था, उससे बस मंत्री एवं ठेकेदार खुश हैं क्योंकि उनकी जेब में अधिक पैसे जाएंगे। 
 
मैं 30000 प्रतिमाह का फायदा दूंगा : उन्होंने कहा कि जनता को कुछ नहीं मिलेगा। मैं आपको 30000 करोड़ रुपए नहीं दे सकता हूं, लेकिन मैं आपको प्रतिमाह 30000 रुपए का लाभ दूंगा। उन्होंने कहा कि आप के सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी की चुनावी गारंटी के तौर पर हर परिवार बिजली बिल पर 3000 रुपए, शिक्षा व्यय के रूप में 10000 रुपए बचाएगा तथा परिवार में तीन महिलाओं को 3 हजार रुपए मिलेंगे, दो बेरोजगार युवकों को 6000 रुपए मिलेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (वेबदुनिया/एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख
More