मोदी ने कांग्रेस पर उसके ‘नेता’ के ट्वीट को लेकर साधा निशाना

Webdunia
शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (23:11 IST)
लुणावाडा (बोडेली) गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए सलमान निजामी के ट्वीट्स का उल्लेख किया जिसमें कथित रूप से उनके माता-पिता के बारे में सवाल किया गया था। मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की ‘नीच आदमी ’ वाली टिप्पणी के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला जारी रखते हुए कहा कि एक नेता सलमान निजामी, जो कि कांग्रेस के एक नेता हैं, ने जानना चाहा है कि उनके माता-पिता कौन हैं। मोदी ने दावा किया कि उक्त व्यक्ति गुजरात में राहुल गांधी के लिए प्रचार कर रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने लूणावाडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत उनकी माता और पिता है और एक अच्छे पुत्र की तरह वह अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा देंगे। उन्होंने कहा कि एक युवा कांग्रेसी नेता हैं, सलमान निजामी जो कि गुजरात में राहुल गांधी के लिए प्रचार कर रहे हैं। उसने ट्विटर पर लिखा है कि राहुल गांधी के पिता (राजीव गांधी) और दादी (इंदिरा गांधी) ने अपना जीवन का बलिदान कर दिया है जबकि उनकी दादी के पिता (जवाहर लाल नेहरू) एक स्वतंत्रता सेनानी थे। ठीक है, बहुत अच्छा, हमें इससे कोई समस्या नहीं है। 
 
उन्होंने निजामी के कथित ट्वीट का उल्लेख करते हुए कहा कि उसके बाद उन्होंने (निजामी ने) सवाल किया कि मोदी को जवाब देना चाहिए कि उनके माता और पिता कौन हैं। मोदी ने कहा कि क्या हम सार्वजनिक संभाषणों में ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं? क्या हम ऐसी चीजें पूछते हैं, यह सलमान निजामी उनका एक स्टार प्रचारक है। 
 
मोदी ने कहा कि  सने और क्या ट्वीट किए हैं, वह कश्मीर से है और वह कहता है कि वह आजाद कश्मीर चाहता है। उसने भारतीय सशस्त्र बलों को बलात्कारी कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने निजामी पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने अफजल गुरू का भी महिमामंडन किया है जिसे उसके अपराध के लिए फांसी दे दी गई थी।
 
उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘घर घर से अफजल निकलेगा।’ अफजल गुरु को हमारी अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी और यह व्यक्ति चाहता है कि प्रत्येक घर में अफजल पैदा हो। मोदी ने महिसागर जिले के लूणावाडा में एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से सवाल किया कि क्या आप हर घर में अफजल चाहते हैं? क्या आप गुजरात में अफजल आने देंगे?’ महिसागर में मतदान दूसरे चरण में 14 दिसंबर को होगा।
 
मोदी ने सवाल किया कि जिस व्यक्ति ने ऐसी चीजें कही हैं वह राहुल गांधी के लिए प्रचार कर रहा है। क्या हमें ऐसे लोगों को माफ करना चाहिए? क्या यह हमारे सशस्त्र बलों का अपमान नहीं है। हमारे सशस्त्र बलों को बलात्कारी कहना क्या उनका अपमान नहीं है? क्या हमें ऐसे लोगों को माफ करना चाहिए? उन्होंने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक देश की सेवा करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से जो यह पूछ रहे हैं कि मेरे पिता कौन हैं और मेरी मां कौन हैं... यह कहना चाहता हूं कि भारत मेरे पिता और भारत मेरी मां है। मैं, भारत माता का पुत्र अपने जीवन के आखिरी सांस तक मातृभूमि की सेवा करूंगा।’’ मोदी ने अपने खिलाफ अय्यर की ‘नीच’ टिप्पणी को लेकर हमला जारी रखते हुए अपने खिलाफ सोनिया गांधी और ‘‘उनके परिवार के सदस्यों’’ सहित कांग्रेस नेताओं द्वारा कहे गए ‘अपशब्दों’ की सूची उल्लेखित की।
 
उन्होंने छोटा उदयपुर जिले के बोडेली में एक अन्य रैली में सवाल किया कि वह ‘‘नीच’’ इसलिए हो गए क्योंकि उनका जन्म एक पिछड़े समुदाय में हुआ है? मोदी ने सवाल किया, ‘यहां (बोडेली रैली में) अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग बैठे हुए हैं। मैं उनसे सवाल करना चाहता हूं कि क्या हम बेकार हैं क्योंकि हमारा जन्म पिछड़े समुदाय में हुआ है? क्या हम बेकार हैं क्योंकि हमारा जन्म पिछड़े समुदाय में हुआ है? क्या हमें मान लेना चाहिए यदि कोई कहे कि हम ‘नीच’ हैं?’ उन्होंने कांग्रेस पर हमला हमला जारी रखते हुए कहा कि समय आ गया है कि ऐसी पार्टी को गुजरात से बाहर फेंक दिया जाए।’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस हताशा में उन्हें ‘अपशब्द’ कह रही है।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

अगला लेख
More