हार्दिक को बड़ा झटका, एक और पटेल भाजपा में

Webdunia
गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (19:56 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में चुनावी सरगर्मी के बीच सेक्स सीडी प्रकरण में उलझे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के संयोजक हार्दिक पटेल को एक और झटका देते हुए उनके करीबी सहयोगी तथा राजद्रोह के मामले में सह-आरोपी पास के पूर्व संयोजक चिराग पटेल भी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। 
 
इससे पहले अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके चिराग आंदोलन के दौरान हिंसा के लिए दायर राजद्रोह के मामले में सात माह तक जेल की सजा काट चुके हैं। 
 
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के हाथों भाजपा का पारंपरिक केसरिया अंगवस्त्र धारण कर पार्टी में शामिल होने के बाद चिराग ने कहा कि हार्दिक ने आंदोलन को व्यक्तिगत चीज बना दिया है। वह इसके शहीदों के नाम पर जमा कोष को अय्याशी के लिए खर्च कर रहा है। उसकी कामलीला और पापलीला भी अब सामने आ रही है।
 
उन्होंने कहा कि हार्दिक को स्पष्ट करना चाहिए कि सेक्स सीडी में वह हैं अथवा नहीं। चिराग ने कहा कि चुनाव के समय उन्हें भाजपा अथवा कांग्रेस में से किसी एक का चयन करना था और वह सरदार पटेल का अपमान करने और राजनीतिक लाभ के लिए पाटीदारों का इस्तेमाल करने वाली कांग्रेस में नहीं जा सकते थे। राजद्रोह के मुकदमे में कानून अपना काम करेगा।
 
ज्ञातव्य है कि इससे पहले हार्दिक के दो और करीबी सहयोगी रेशमा पटेल और वरुण पटेल भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। हार्दिक भाजपा का खुलेआम विरोध कर रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

लेबनान में जनाजों में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी और बैटरी फट रहे, 20 मौतें, 450 घायल

फोन की जगह पेजर क्यों इस्तेमाल करता है हिज्बुल्लाह

Weather Updates: 300 गांव डूबे, बिहार में 274 स्कूलें बंद, UP समेत देशभर के राज्यों में बाढ़

US President Election 2024: क्यों ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, सर्वे का सच

क्या है इजराइल की यूनिट-8200 जिसने लेबनान में बिछा दीं लाशें ही लाशें?

अगला लेख
More