Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गुजरात चुनाव, पहले चरण में 147 करोड़पति

हमें फॉलो करें गुजरात चुनाव, पहले चरण में 147 करोड़पति
अहमदाबाद , मंगलवार, 4 दिसंबर 2012 (23:34 IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लगभग तीस प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स एंड गुजरात इलेक्शन वॉच ने इन प्रत्याशियों के हलफनामे का विश्लेषण करके यह जानकारी दी।

विश्लेषण में खुलासा किया गया कि गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण के 846 प्रत्याशियों में से 482 के हलफनामों का अध्ययन किया गया, जिसमें से 147 उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं।

39 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक लाख रुपए से कम की घोषित की है, जबकि 47 ने 50 लाख से अधिक की देनदारी घोषित की है।

कांग्रेस की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 6.40 करोड़ रुपए की है, जबकि भाजपा की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 4.48 करोड़ रुपए की है, जबकि जीपीपी के लिए यह आंकड़ा 1.07 करोड़ रुपए है।

पहले चारण में कुल 103 (21 प्रतिशत) प्रत्याशियों ने अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) की घोषणा नहीं की है। राजकोट पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु की सबसे ज्यादा संपत्ति और देनदारी है। उनके पास 122 करोड़ रुपए की संपत्ति और 27.14 करोड़ रूपये की देनदारी है।

जूनागढ़ के मनावदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जवाहरभाई चावड़ा की 82 करोड़ रुपए, जबकि जूनागढ के सोमनाथ विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी राजाभाई परमार की 40 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वलसाड़ विधानसभा क्षेत्र से जीपीपी के उम्मीदवार मनीषभाई पटेल ने घोषित किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है, जबकि राजकोट दक्षिण से निर्दलीय प्रत्याशी बिस्मिल्ला अब्दुलखान पठान के पास केवल एक हजार रुपए की संपत्ति है।

पहले चरण के प्रत्याशियों के आयकर रिटर्न के विश्लेषण के अनुसार, अमरेली जिले की राजूला सीट से भाजपा प्रत्याशी हीराभाई सोलंकी ने आईटी रिटर्न में 3.41 करोड रुपए की आय घोषित की है। सूरत की कटरगाम सीट से जीपीपी प्रत्याशी घनश्याम इतालिया ने भी अपनी आय 3.41 करोड़ रुपए घोषित की है।

कुल 482 में से 240 उम्मीवारों में से करीब 50 प्रतिशत ने घोषित किया है कि उन्होंने कभी आईटी रिटर्न दाखिल नहीं किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi