Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ब्‍लैकबेरी टैब्‍लेट प्‍लेबुक

हमें फॉलो करें ब्‍लैकबेरी टैब्‍लेट प्‍लेबुक

अरुंधती आमड़ेकर

बहुत दि‍नों बाद लेकि‍न आखि‍र रि‍सर्च इन मोशन (रि‍म) ने अपना ब्‍लैकबेरी टैब्‍लेट प्‍लेबुक लॉन्‍च कर दि‍या है। हालाँकि‍ इसे आईपैड 2 के काफी दि‍नों के बाद लॉन्‍च कि‍या गया है लेकि‍न वि‍शेषज्ञों का मानना है कि‍ इसके बावजूद प्‍लेबुक, आईपैड को कड़ी टक्‍कर देगा।

PR


7-इंच के डि‍स्‍प्‍ले वाला प्‍लेबुक मल्‍टीटास्‍किंग टेक्‍नोलॉजी के मामले में आईपैड से कहीं आगे है। प्‍लेबुक टैब्‍लेट अल्‍ट्रा-पोर्टेबल डि‍जाइन में बनाया गया है और यह हाई डेफि‍नेशन मल्‍टीमीडि‍या को भी सपोर्ट करता है। यह क्‍यूनेक्‍स ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम पर काम करता है जि‍से न्यूट्रि‍नो कहा जाता है जि‍ससे आप प्‍लेबुक पर मल्‍टीटास्‍किंग का आनंद उठा सकते हैं वो भी शानदार स्‍पीड के साथ।

प्‍लेबुक में आप एक साथ एक से ज्‍यादा एप्‍लि‍केशंस पर काम कर सकते हैं वो भी कि‍सी भी एप्‍लि‍केशन को बंद कि‍ए बि‍ना। इसीलि‍ए प्‍लेबुक में कोई होम बटन नहीं हैं क्‍योंकि‍ यूजर को नई एप्लि‍केशन चलाने के लि‍ए चल रही एप्लि‍केशन को बंद करने की जरूरत नहीं होती है। इसके अलावा जीपीएस, एक्‍सीलरोमीटर, जायरोस्‍कोप, डि‍जि‍टि‍ल कंपास और माइक्रो यूएसबी की फेसि‍लि‍टी भी प्लेबुक आपको देता है।

1 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर वाले इस टेब्‍लेट में आपको 1 जीबी की रैम के साथ मि‍लेगी 16 जीबी, 32जीबी और 64 जीबी की एक्‍सपांडेबल मेमोरी। 5 मेगापि‍क्‍सेल क्‍वालि‍टी का रहइर फेसिंग और 3 मेगा पि‍क्‍सेल का फंट फेसिंग कैमरा भी प्‍लेबुक में मौजूद है। यूजर्स ब्‍लैकबेरी प्लेबुक को फ्री नोवाटेल वायरलैस माईफाई 2200 मोबाइल हॉटपॉट से कनेक्‍ट कर बाधारहि‍त मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्‍टि‍वि‍टी का मजा ले सकते हैं।

फि‍लहाल प्‍लेबुक यूएस और कनाडा के बाजारों में लॉन्‍च कि‍या गया है और इसकी कीमत है 499 डॉलर यानी लगभग 22213 रु.।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi