Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

1500 से भी कम में खरीदें ये 5 शानदार Earbuds

हमें फॉलो करें 1500 से भी कम में खरीदें ये 5 शानदार Earbuds
, शनिवार, 9 जुलाई 2022 (17:31 IST)
प्रथमेश व्यास 
आजकल ब्लूटूथ इयरबड्स का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। इनके फीचर्स की वजह से इन्हे हर कोई खरीदना चाहता है। इनकी साउंड क्वालिटी काफी डिटेल्ड होती है। नॉइस कैंसलेशन की वजह से आउटडोर एरिया में कॉल पिक-अप करने में आसानी होती है और इन्हे पहन कर रखने में जो फीलिंग होती है उसकी तो बात ही कुछ और है। 
 
आपने भी कई बार इन्हे खरीदने के बारे में सोचा होगा। लेकिन, इनका प्राइस इतना ज्यादा होता है कि आपको हिचकिचाहट होने लगती है। आप सोचते हैं कि इतने पैसे खर्च करने का क्या फायदा? अगर कम दाम के इयरबड्स खरीदने पर क्वालिटी अच्छी नहीं मिली तो क्या होगा?
 
इस आलेख में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। क्योकि, हम लेकर आए हैं ऐसे 5 बेहतरीन इयरबड्स, जिन्हे आप बिना सोचे समझे खरीद सकते हैं। इनकी साउंड क्वालिटी, डिजाइन, नॉइस कैंसलेशन, वाटर रेजिस्टेंस सब बहुत बढ़िया है। और तो और इन सबका प्राइस 1500 रुपए से कम है।
 
इस लिस्ट में हमने केवल 'स्टेम' वाले इयरबड्स रखे हैं, जिनका माइक नीचे की ओर लटका हुआ होता है। इसकी वजह ये है कि ये इयरबड्स कॉलिंग और मेंटनेंस में ज्यादा अच्छे होते हैं। आप इयरबड्स खरीदते हैं तो आपको स्टेम्ड इयरबड्स ही लेना चाहिए।  
 
तो आइए जानते हैं Top-5 Best Earbuds Under 1500 के बारे में -
 
1. Boult Audio AirBass GearPods: इस लिस्ट में हमने पहले नंबर इस प्रोडक्ट को इसलिए रखा है क्योकि इस रेंज में इससे अच्छा प्रोडक्ट मिलना मुश्किल है। इसका प्राइस सिर्फ 1299 है और इसके सारे फीचर्स अप टू थे मार्क हैं। इसके साथ आपको 32 घंटे का बैटरी बैकअप और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा। ये इयरबड्स IPX 5 रेटिंग के साथ आते हैं, इसलिए ये छोटे-मोटे पानी के छींटों से इनका कुछ नहीं होगा।  
webdunia
ब्लूटूथ वर्जन - 5
10 मिनट चार्जिंग में 100 मिनट का प्लेबैक टाइम
एक्स्ट्रा बेस और बिल्ट इन माइक्रो वूफर
IPX 5 के साथ 
टच कंट्रोल्स, गूगल असिस्टेंट, सीरी सपोर्ट
 
2. Mivi DuoPods F40: ये इयरबड्स की क्वालिटी भी बहुत बढ़िया है। ये बहुत पहले रिलीज हो गए थे लेकिन अभी तक यूजर्स इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह इन इयरबड्स की बिल्ट क्वालिटी और डीप बेस है। इसके साथ आपको मिड वॉल्यूम पर 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। 13mm के ड्राइवर्स की वजह से ये इयरबड्स बेस पसंद करने वालों की पहली पसंद हो सकते हैं। इन्हे आप 1199 के प्राइस पर खरीद सकते हैं।  
webdunia
ब्लूटूथ वर्जन - 5.1
वायरलेस रेंज - 10m 
बैटरी लाइफ - 50 घंटे, फास्ट चार्जिंग के साथ
13mm के ड्राइवर्स
टच कंट्रोल्स, गूगल असिस्टेंट, सीरी सपोर्ट
 
3. Noise Buds VS102: कम प्राइस में बेहतर इयरबड्स हरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए नॉइस के ये इयरबड्स बहुत अच्छी चॉइस है। इसका डिजाइन अन्य इयरबड्स से थोड़ा डिफरेंट है और इसके फीचर्स भी बहुत अच्छे हैं। हालांकि, इसका केस उतना बढ़िया नहीं है। फिर भी इसकी साउंड क्वालिटी और कनेक्टिविटी बढ़िया है। इनका प्राइस 1299 है। 
webdunia
ब्लूटूथ वर्जन - 5.1
वायरलेस रेंज - 10m 
14 घंटे की बैटरी लाइफ
11mm के इमर्सिव ऑडियो ड्राइवर
टाइप सी चार्जिंग पोर्ट
 
4. truke Buds S1: इस वाले इयरबड्स के साथ 4 माइक्रोफोन दिए गए हैं। साथ में डिजिटल बैटरी इंडिकेटर भी है। इसका डिजाइन भी डिफरेंट है। ट्रूक के प्रोडक्ट्स को काफी अच्छी रेटिंग मिलती है। ऑल ओवर बढ़िया प्रोडक्ट है। इसे आप 1399 में खरीद सकते हैं। 
webdunia
 4 माइक्रोफोन के साथ
ब्लूटूथ वर्जन - 5.1
10 मीटर की वायरलेस रेंज
40 घंटे की बैटरी लाइफ, चार्जिंग टाइम - 1.5 घंटा
 
5. boAt Airdopes 131: इन इयरबड्स को अब तक लाखों लोग खरीद चुके हैं। साउंड क्वालिटी से लेकर वाटर रेसिस्टेन्स, बिल्ट क्वालिटी, बेस सब कुछ बढ़िया है। इन्हे खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा होगा। इन्हे आप 1099 में खरीद सकते हैं। ये 6 कलर में उपलब्ध हैं। 
webdunia
ब्लूटूथ वर्जन 5
10 मीटर की रेंज
2 घंटे का चार्जिंग टाइम
इंस्टेंट वॉइस असिस्टेंट फीचर
टाइप सी चार्जिंग पोर्ट
टोटल प्लेबैक टाइम - 15 घंटे
IWP टेक्नोलॉजी
 
इन सभी इयरबड्स को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sri Lanka Crisis LIVE Updates : राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, हिंसा में 100 से ज्यादा घायल