Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

HAMMER ने ACE series की 3.0 Smart Watch को किया लॉन्च, कीमत 1999 रुपए, जानिए खूबियां

हमें फॉलो करें HAMMER ने ACE series की 3.0 Smart Watch को किया लॉन्च, कीमत 1999 रुपए, जानिए खूबियां
, गुरुवार, 16 मार्च 2023 (18:26 IST)
एकॉस्टिक ब्रांड हैमर (HAMMER) ने अपनी प्रतिष्ठित स्मार्ट वियरेबल रेंज का विस्तार करते हुए भारत में अपनी नई ऐस (ACE) 3.0 स्मार्टवॉच लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 1999 रुपए है। कंपनी ने कहा कि सस्ती और प्रीमियम-गुणवत्ता वाली स्मार्टवॉच सेगमेंट में अधिक साहसपूर्वक ग्राहकों की बदलती मांगों और जीवन शैली को दर्शाता है।

हैमर ने ऐस 3.0 स्मार्टवॉच को कला के एक काम के रूप में परिभाषित किया, जिसे अनूठी विशेषताओं के साथ असाधारण उत्पादों की पेशकश के ब्रांड के वादे को दर्शाने के लिए सटीक रूप से तैयार किया गया है। इसकी मैटेलिक बॉडी और त्वचा के अनुकूल सिलिकॉन स्ट्रैप लक्ज़री का लुक देता है।

यह उच्च-गुणवत्ता वाले डिस्प्ले से लैस है। ऐस 3.0 स्मार्टवॉच को ब्रांड के द बिग मूभ के नए अभियान के तहत लॉन्च किया गया है।
 
कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) रोहित नंदवानी ने कहा कि हम ऐस 3.0 स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं, जो न केवल डिजाइन, कार्यक्षमता और सामर्थ्य के मामले में हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करती है बल्कि उससे कहीं अधिक है।

हम अपने ग्राहकों को अभिनव और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह स्मार्टवॉच हमारे समर्पण का प्रमाण है। अपनी अनुकूलन योग्य विशेषताओं और उच्च-प्रदर्शन क्षमताओं के साथ, हमारा मानना है कि ऐस 3.0 स्मार्टवॉच किफायती स्मार्टवॉच सेगमेंट में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी और तकनीक की समझ रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए जरूरी बन जाएगी।
 
इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ही 1.85-इंच आईपीएस बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले, इन-बिल्ट स्पीकर और क्विक एक्सेस वॉइस असिस्टेंट के साथ एक माइक्रोफोन है। घड़ी में 190 एमएएच की बैटरी लगाई गई है जो 5 दिनों तक लगातार चल सकती है।

इसके अतिरिक्त, ऐस 3.0 को पानी और धूल प्रतिरोध के लिए आईपी 67 रेटिंग दी गई है। इसमें बिल्ट-इन एक्टिविटी ट्रैकर्स हैं जो डिवाइस को एसपी ओ2 लेवल, हार्ट रेट, स्लीपिंग और ब्रीदिंग पैटर्न और स्पोर्ट्स एक्टिविटी जैसे विटल्स को ट्रैक करने की अनुमति देते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'चीता' हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में क्रैश, दोनों पायलट लापता