Friendship Day Special : फ्रेंडशिप पर जानिए कितनी गहरी है आपकी दोस्ती

Webdunia
अगर किसी भी रिश्ते को लेकर आपके मन में कुछ भी संशय है तो समझ लीजिए कहीं कुछ गलत है। अगर दोस्त को लेकर आपके मन में कुछ खटकता है तो मान लीजिए कि आपके लिए इस रिश्ते को तोलने का वक्त आ गया है।  आखिर आपको भी तो पता चले जिसे आपने समझा इतना गहरा दोस्त वह भी आपको ऐसा ही मानता है कि नहीं। आपके दोस्त को इन कसौटियों पर खरा उतरना जरूरी है। जानिए वे बातें जो बताती हैं दोस्त दोस्ती निभाने के लिए कितना गंभीर है।  
 
1. उसके साथ आपको अच्छा लगता है : पहली शर्त है कि दोस्त के साथ आपको बढ़िया लगता है और उसे आपके साथ। आप दोनों को एक दूजे के साथ वक्त का पता नहीं चलता।  
 
2. हमेशा कमियां ही नहीं गिनाता : सच्चा दोस्त आपकी तारीफ और आलोचना में संतुलन रखता है लेकिन जब ऐसा लगे दोस्त का बस एक ही काम है सारे समय आपकी कमियां गिनाना तो कर लीजिए ऐसे दोस्त से किनारा।  अच्छा दोस्त आपकी ताकत होता है। आपको प्रो‍त्साहित करता है। 
 
3. आपके शौक में हिस्सेदार बनता है : हर रिश्ता त्याग और जिम्मेदारी मांगता है। अगर आपके शौक और रूचि में दोस्त यह कहकर हर बार पल्ला झाड़ ले कि मुझे पसंद नहीं तो उससे दोस्ती का कोई मतलब नहीं बनता।  
 
4. आपके राज जगजाहिर नहीं करता : हर एक रिश्ता तभी चलता है जब आपको एक दूसरे पर भरोसा हो। आपके राज अगर किसी और से आपके पास आएं तो समझ लीजिए वह दोस्त नहीं पीठ में छुरा घोंपने वाला शत्रु है।  
 
5. आपको जब जरूरत थी वह हमेशा पास था : अगर आपको ऐसा लगता है कि ऐ से दोस्त इस दुनिया में नहीं मिलते तो इसका मतलब है कि आपका दोस्त साथ के योग्य नहीं है। वह आपके प्रति फर्ज नहीं निभा रहा।  
 
6. हरसंभव आपकी मदद करता है : कभी पैसों से, कभी सामान से आपके दोस्त ने आपको कभी इंकार नहीं किया। आपने जब भी उसकी मदद चाही उसने मदद का हाथ आगे किया है तो वह लंबे समय तक साथ चल सकता है लेकिन जब भी जरूरत पड़ी उसने बहाने तलाश लिए तो बेहतर है कि उसे टाटा कह दिया जाए। 
 
7. आपको कुछ सिखाने को तैयार हो जाता है : कई लोगों को कहते सूना होगा मेरे दोस्त ने मुझे साइकिल सिखाई, गाड़ी भी सिखाई, गणित, अंग्रेजी कोई भी चीज अगर आपके दोस्त ने सिखाई है तो समझ लीजिए आपका दोस्त बहुत प्यारा है। लेकिन जो दोस्त खुद तो जमाने भर की चीजें जानता है पर आपसे वह शेयर नहीं करता कि वह यह सब कैसे करता है तो समझ लीजिए उसके मन में आपके लिए दोस्ती का गहरा भाव नहीं है। 
 
इस फ्रेंडशिप डे पर जमकर दोस्ती निभाएं लेकिन सच्चे और अच्छे दोस्तों के साथ जो आपके आगे बढ़ने में मददगार हो ना कि उनके साथ जो सिर्फ टाइम पास के लिए आपके साथ हैं।  
 
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन बनाएं ये 5 स्पेशल मिठाइयां, नोट करें रेसिपी

पुष्य नक्षत्र पर पत्नी को दें ये उपहार, लक्ष्मी माता की कृपा से कभी नहीं होगी धन की कमी

करवा चौथ पर 10 लाइन निबंध हिंदी में | Karva chauth par nibandh 2024

करवा चौथ की सरगी के लिए ये है हेल्दी और टेस्टी थाली

सभी देखें

नवीनतम

त्योहार पर बाजार में मिलावटी पनीर की भरमार, घर पर ऐसे करें असली और नकली पनीर की पहचान

करवा चौथ के दिन कौन-से तेल का दीपक जलाना माना जाता है शुभ

दीपावली पर बनाएं ये 5 खास मिठाइयां

क्या आप भी हर वक्त थका हुआ महसूस करते हैं तो जरूर करवाएं ये 3 टेस्ट

क्या आपके शरीर में भी रहती है खून की कमी तो आजमाएं ये 5 हैक्स

अगला लेख
More