अगस्त का पहला रविवार दोस्ती के नाम, 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाने के 8 आइडियाज

नम्रता जायसवाल
जैसा की आज के अमुमन सभी युवा जानने ही है कि हर साल अगस्त का पहला रविवार दोस्ती को समर्पित होता है और इसे फ्रेंडशिप डे के नाम से मनाया जाता है। लेकिन ज़्यादातर लोगों को ये नहीं पता है कि क्यों इस दिन को दोस्ती को समर्पित किया गया है। आइए सबसे पहले तो जानते है कि दोस्ती दिवस मनाने की शुरूवात कैसे हुई थी।
 
दरअसल, एक बार अमेरिका की सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था। इस व्यक्ति का एक दोस्त था, जिसने अपने दोस्त की मृत्यु के गम में आत्महत्या कर ली। उनकी दोस्ती की गहराई को सम्मान देते हुए 1935 से अमेरिका में इस दिन को दोस्तों के नाम कर दिया गया और इस तरह फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरूवात हुई।
 
आज के समय में युवा यहां तक के बड़े भी इस दिन को अपने दोस्तों के साथ बिताते हैं और अपने दोस्तों को खास महसूस करवाते हैं। इस दिन को कई तरह से मनाया जा सकता है, आप भी इस फ्रेंडशिप डे पर नीचे बताए गए किसी भी आईडिया को अपना सकते है:
 
1. अपने दोस्तों की पूरी टोली के साथ आउटिंग पर जा सकते है।
 
2. पिकनिक या आपने दोस्तों के साथ कोई पसंदीदा मूवी देखने का प्लान कर सकते है।
 
3. यदी आप अपने स्कूल व कॉलेज के दोस्तों से लंबे अरसे से नहीं मिलें है, तो फ्रेंडशिप डे एक गेट टुगेदर प्लान करना का सबसे सही मौका है।
 
4. यदि किसी कारण से बाहर जाना संभव ना हो, तो आप अपने अजीज दोस्त को कोइ प्यारा सा तोहफा भी दे सकते है। ऐसा कुछ जिसे देखकर, उसे हमाशा आपके साथ उसकी दोस्ती की यादे ताज़ा होती रहें। वैसे कुछ ऐसे उपहार है जो हमेशा ही चलल में रहते हैं, जैसे कोई शोपीस, फोटो फ्रेम, घड़ी, कपल सेट, ड्रेस, बुके, कोई अच्छी सी किताब इत्यादि।


 

 

5. इस दिन अपने दोस्तों को फ्रेंडशि‍प डे विश करके उन्हें फ्रेंडशि‍प बैंड बांधने का चलन है। इन बैंडस पर कुछ संदेश लिखे होते है। आप भी अपने दोस्त को बैंडस बांध सकते है।
 
6. इस दिन अपने प्रिय मित्र को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का भी सबसे सही मोका है। वैसे तो आप आए दिन ही अपने दोस्त को बहुत कुछ कहते रहते हैं और दोस्तों से आपकी कोई फीलिंग छुपी नहीं होती है। लेकिन इस दिन खास तौर पर ग्रीटिंग कार्ड दे कर अपने संदेश दोस्तों को पहुंचाने का भी चलन है।

आप यकिन मानिए चाहे रोज़ आप उनके लिए जितना कुछ करते हो, लेकिन इस दिन यदि किसी दूरदराज के दोस्त ने उन्हें फ्रेंडशि‍प डे विश कर दिया व कुछ खास उनके लिए कर दिया, लेकिन उनके सबसे करीबी मित्र यानि की आपने अपने दोस्त को कोई बधाई व संदेश नहीं दिया, तो वे आपसे नाराज जरूर हो सकते हैं।


 
 
7. यदि आपका कोई दोस्त या सहेली आपके शहर से बाहर रहती हो तो आप इस दिन उनसे फोन पर बात जरूर करें। इससे उन्हें यह अहसास होगा की चाहे वे आपसे दूर है लेकिन फिर भी आप उनके करीब ही है।
 
8. कई बार सभी दोस्त एक ही शहर में होते हुए भी अपने बिजी शेड्यूल के कारण लंबे अंतराल में भी मिल नहीं पाते है। ऐसे में आप सभी दोस्तों को साथ में लेकर कांफ्रेंस कॉल करे सकते और उन्हें सरप्राइज कर दे सकते है।

ALSO READ: किसी और की शादी होती देख क्यों सताती है लड़कियों को अपनी शादी की चिंता

ALSO READ: रिश्तों में प्रेम से पाटी जा सकती हैं प्रतिकूलताएं

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

विवाह के बाद गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन पैर से क्यों गिराती है चावल से भरा कलश? जानिए क्या है इस रस्म के पीछे का कारण

सावधान! धीरे धीरे आपको मार रहे हैं ये 6 फूड्स, तुरंत जानें कैसे बचें

Easy Feetcare at Home : एल्युमिनियम फॉयल को पैरों पर लपेटने का ये नुस्खा आपको चौंका देगा

जानिए नवजोत सिद्धू के पत्नी के कैंसर फ्री होने वाले दावे पर क्या बोले डॉक्टर्स और एक्सपर्ट

Winter Fashion : सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल

सभी देखें

नवीनतम

सर्दियों में कपड़ों पर लग जाते हैं रोएं? तो जानिए कपड़ों से लिंट हटाने के ये 7 आसान और असरदार तरीके

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील

Health Alert : जानिए ये 10 कार्ब्स जो सेहत को नुकसान नहीं, फायदा पहुंचाते हैं

फनी बाल गीत : आज नहीं तो कल पहुंचूंगी

घरेलू नुस्खा : इस DIY हेयर मास्क में है बेजान बालों की समस्या का समाधान

अगला लेख
More