सुंदरबन बना बंगाल टाइगरों के लिए खतरा
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने चेताया है कि सुंदरबन के दलदली (मैंग्रोव) वन तेजी से गायब हो रहे हैं जिससे विलुप्त प्राय: बंगाल टाइगर सहित जीव-जंतुओं की अन्य प्रजातियों के भविष्य पर खतरा पैदा हो गया है।‘जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लंदन’ के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्ला देश और पश्चिम बंगाल में फैले सुंदरबन में दलदली वन तेजी से लुप्त हो रहे हैं।इस संस्था से जुड़े डॉक्टर नाथली पेत्तोरेली ने कहा कि हमारे नतीजे संकेत देते हैं कि ये वन तेजी से समाप्त हो रहे हैं जिससे भारत और बांग्ला देश का प्राकृतिक आवरण कमजोर हो रहा है।रिपोर्ट में कहा गया कि अगर इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया तो जैवविविधताओं से संपन्न विश्व के इस भाग में कई प्रजातियों पर संकट पैदा हो जाएगा। सुंदरबन में विलुप्त प्राय: बंगाल टाइगर सहित जीव-जंतुओं की करीब 500 प्रजातियां पाई जाती हैं। (भाषा)