दुनिया की श्रेष्ठतम 'डांस वर्ल्ड अकेडमी, न्यूजर्सी'

बेस्ट ऑफ द रेस्ट

Webdunia
ND
1978 में डोना फेरिनेला द्वारा न्यूजर्सी में स्थापित डांस वर्ल्ड अकेडमी को दुनिया के श्रेष्ठतम डांस स्कूलों में से एक माना जाता है। अकेडमी की डायरेक्टर डोना को डांस शिक्षा का गहन और सुदीर्घ अनुभव है। वे अमेरिका की ख्यातनाम डांस एजुकेटर मानी जाती हैं तथा उन्हें डांस एजुकेटर्स ऑफ अमेरिका, डांस मास्टर्स ऑफ अमेरिका और द अमेरिकन अकेडमी ऑफ बैले की सदस्यता प्राप्त है।

उन्होंने डगलस कॉलेज ऑफ रूटजर्स यूनिवर्सिटी से डांस में बीए की डिग्री प्राप्त कर 1978 में डांस वर्ल्ड अकेडमी की स्थापना की है। डांस के प्रति डोना के समर्पण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे वर्ल्ड डांस अकेडमी में पूर्णकालीन टीचर, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर की भूमिका निभा रही हैं। उन्हें इस बात का गर्व है कि डांस वर्ल्ड अकेडमी को डांसर नेशनल मैगजीन ने बेस्ट डांस स्टूडियो का दर्जा दिया तथा डांस एजुकेटर्स ऑफ अमेरिका ने उन्हें 2003 में डांस टीचर ऑफ द ईयर का सम्मान प्रदान किया।

पाठ्यक्रम की सरलत ा
ND
डांस वर्ल्ड अकेडमी की सबसे बड़ी खासियत इसका मनोरंजक पाठ्यक्रम है। यह इतना दिलचस्प है कि छात्रों को इसे करते हुए किसी तरह का तनाव नहीं बल्कि एक अद्भुत आनंद की अनुभूति होती है। जो छात्र डांस को गंभीरता से लेते हैं उनके लिए अकेडमी में गहन प्रशिक्षण की व्यवस्था भी है।

दोनों ही कार्यक्रम डांस सीखने वालों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय और सफल साबित हुए हैं। यही कारण है कि इस अकेडमी में इस समय दुनियाभर के 1000 से अधिक छात्र अपनी नृत्य प्रतिभा को तराश रहे हैं।

उच्च स्तरीय स्टाफ उच्च स्तरीय प्रशिक्ष ण
डांस वर्ल्ड अकेडमी के उच्च शिक्षित तथा उत्साही निदेशक और प्रेरणास्पद शिक्षकों का मुख्य ध्यान अकेडमी की गुणवत्ता को उच्च स्तरीय बनाए रखना है। यहाँ द रॉयल अकेडमी ऑफ डांसिंग बैले द्वारा क्लास प्रोग्राम प्रस्तुत किए जाते हैं, जिससे बैले छात्र ज्यादा से ज्यादा पसीना बहाकर अपने अभिभावकों को यह सुनिश्चित कर पाते हैं कि उन्हें सही बैले प्रशिक्षण मिल रहा है।

यहाँ पेशेवर तरीके से एक स्प्रिंग डांस स्पेक्टाकुलर रिसाइकल निर्मित किया गया है, जहाँ छात्र सितारे होते हैं। चूँकि डांस एक परफॉर्मिंग आर्ट है, स्प्रिंग डांस स्पेक्टाकुलर छात्रों को उनकी डांस प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कराता है।

छात्रों की प्रतिभा को परिमार्जित करने के लिए यहाँ कई तरह की डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है ताकि छात्र इनमें हिस्सा लेकर अब तक सीखे डांस का आकलन कर सकें। इसके साथ ही यहाँ उन्हें अमेरिका के अन्य डांस स्कूलों के छात्रों की प्रतिभा को देखने तथा उससे प्रतिस्पर्धा लेने का अवसर भी मिलता है। इसका उद्देश्य छात्रों में खिलाड़ी भावना को विकसित करना भी है। छात्रों को अतिरिक्त ज्ञान प्रदान करने के लिए अकेडमी द्वारा देश-विदेश के डांस शिक्षकों और डांसरों को गेस्ट लेक्चर के लिए बुलाया जाता है तथाछात्रों को अन्य संस्थानों का शैक्षणिक भ्र्रमण भी कराया जाता है।

कक्षाए ँ
डांस वर्ल्ड अकेडमी में छात्रों को बैले, टैप, जॉज, हिप हॉप, लीरिकल डांस, ब्राडवे म्यूजिकल थिएटर डांस तथा कई तरह के डांस सिखाए जाते हैं। छात्रों के शैक्षणिक स्तर के अनुसार यहाँ बिगिनर, इंटरमीडिएट और एडवांस स्तर की क्लासें चलाई जाती हैं। यहाँ किसी भी वय का छात्र आकर डांस सीख सकता है।

क्लासों में डांस के सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक दोनों पक्षों पर ध्यान दिया जाता है। चूँकि एडवांस स्टेज के छात्रों की शिक्षा काफी गहन होती है, उन्हें प्रत्येक विषय का समग्र तथा गहन प्रशिक्षण दिया जाता है। डांस वर्ल्ड अकेडमी में निम्नलिखित क्लासें चलाई जाती हैं

* प्री स्कूल क्रिएटिव मूवमेंट एंड इंट्रोडक्शन टू टेप डांस, * प्री बैले एंड टेप डांस कॉम्बिनेशन क्लास, * टेप एंड जॉज कॉम्बिनेशन क्लास, * क्लासिक बैले क्लास, * पाइंटे क्लास , * जॉज क्लास, * टेप क्लास, * स्पेशल वर्कशाप ऑन हिप हॉप डांस, लीरिकल डांस, ब्राडवे म्यूजिकल थिएटर डां स

फी स
1 घंटा टेप या जॉज - 408 डॉलर प्रतिवर्ष, डेढ़ घंटा क्लास - 472 डॉलर प्रतिवर्ष
रायल अकेडमी ऑ फ
डांस प्रेजेंटेशन क्लास - 260 डॉलर अतिरिक्त
संपर्क :
क्लिफटन लोकेशन, 334, लेक व्यू एवेन्यू क्लिफटन, न्यूजर्सी, फोन 973-772-4340, फैक्स 973-772- 2755
पैसिएक पार्क लोकेश न
226, मैन एवेन्यू पैसिएक , न्यूजर्सी 07055, फोन : 973-778-1678, फैक्स : 973-773-6201
Show comments

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

12वीं कॉमर्स के बाद शीर्ष अकाउंट्स और फाइनेंस कोर्सेस

More