5 तरह का बीमा मुश्किल वक्त में आएगा काम, जीवन में रहेगी खुशहाली

नृपेंद्र गुप्ता
आमतौर पर लोग निवेश और सुरक्षा को एक ही तराजू में तौलने लगते हैं। अगर वह बीमा भी खरीदते हैं तो उसमें बेहतर रिटर्न की उम्मीद करने लगते हैं। आपको इन दोनों को अलग ही रखना चाहिए। अगर आप अपने जीवन और भविष्य को सुखमय बनाना चाहते हैं तो आपको 5 तरह का बीमा जरूर कराना चाहिए। इससे आपको बड़ा फायदा होगा।
 
टर्म इंश्योरेंस : अगर आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको टर्म इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए। इस तरह का बीमा आपके परिवार के लिए उस दौर में मददगार साबित हो सकता है जब आप इस दुनिया में नहीं होंगे। टर्म इंश्योरेंस कराना बेहद आसान है। इसमें ज्यादा लागत भी नहीं आती है। यह बीमा किसी भी लाइफ इंश्योरेंस करने वाली कंपनी से कराया जा सकता है। 
  
स्वास्थ्य बीमा : अगर आपका स्वास्थ्य बीमा नहीं है तो आपको तुरंत इसे करा लेना चाहिए। अकसर बीमारी व्यक्ति को शारीरिक रूप से तो तोड़ती ही है साथ ही आर्थिक रूप से भी पस्त कर देती है। अगर आपने स्वास्थ्य बीमा करा रखा है तो इलाज पर होने वाला खर्च बीमा कंपनी ही वहन करती है। हालांकि बीमा कितने रुपए का कराना है यह आप पर ही निर्भर करता है। सामान्यत: आपके परिवार का स्वास्थ्य बीमा कम से कम 2 लाख का तो होना ही चाहिए। इसके तहत आप व्यक्तिगत के अलावा फ्लोटर पॉलिसी भी ले सकते हैं। 
 
पर्सनल एक्सीडेंट बीमा : जिस तरह टर्म इंश्योरेंस आपके बाद आप पर आश्रित लोगों की ध्यान रखता है, स्वास्थ्य बीमा अस्पताल के बिल भरता है, इसी तरह पर्सनल एक्सीडेंटल कवर उस समय आपकी मदद करता है, जब आप किसी दुर्घटना के बाद काम करने की हालत में नहीं होते हैं। इस बीमे को लेते समय नियम और शर्तें जरूर पढ़ें क्योंकि एक्सीडेंटल बीमे में कई क्लॉज होते हैं। डेथ रिस्क के साथ ही आपको होने वाली आर्थिक हानि (रोजगार संबंधी) भी इसमें शामिल होती है। अत: यह व्यक्ति को अपना पर्सनल एक्सीडेंट बीमा जरूर करवाना चाहिए।
 
शिक्षा बीमा : जीवन में प्लानिंग का बड़ा महत्व होता है। व्यक्ति का सबसे ज्यादा खर्च स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा पर ही होता है। अगर आप समय पर बच्चों की शिक्षा पर होने वाले खर्च की प्लानिंग कर लेते हैं तो भविष्य में होने वाली कई परेशानियों से बच सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने बच्चे की कम उम्र में ही उसके लिए शिक्षा बीमा पॉलिसी ले ली तो बेहद कम प्रीमियम पर आप उसके उच्च शिक्षा पर लगने वाले खर्च को मैनेज कर सकते हैं।  
 
वाहन बीमा : भारत में सभी वाहन चालकों के लिए वाहन बीमा कराना आवश्यक है। इस तरह का बीमा वाहन के साथ ही वाहन चालकों को भी सुरक्षा प्रदान करता है। थर्ड पार्टी बीमा कराने पर दुर्घटना की स्थिति में आपके वाहन से घायल अथवा मृत व्यक्ति को भी बीमा मिलता है। इसके अलावा वाहन चोरी या दुर्घटना की स्थिति में भी बीमा कंपनी आपको क्लेम देती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ में होगा जनजातीय गौरव दिवस समारोह, मनसुख मांडविया निकालेंगे पदयात्रा, 10 हजार युवा होंगे शामिल

अगला लेख
More