लियोनेल मेस्सी और अर्जेंटीना का उड़ रहा है मजाक, मेक्सिको के सामने होगा बड़ा दबाव

Webdunia
शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (16:51 IST)
दोहा: सऊदी अरब से फीफा विश्व कप के शुरूआती मैच में मिली 1-2 की शर्मनाक हार के बाद लियोनल मेस्सी और अर्जेंटीना का काफी मजाक बनाया जा रहा है जिससे टीम शनिवार को मेक्सिको के खिलाफ होने मुकाबले में वापसी करने के लिये काफी दबाव में होगी।

पहले ही मैच में मिली हार से अर्जेंटीना के टूर्नामेंट में बने रहने पर खतरा मंडरा रहा है और अगर उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो मेक्सिको के खिलाफ तुरंत वापसी करनी ही होगी। वर्ना उसे शर्मसार होकर टूर्नामेंट से बाहर होना होगा।

दोहा में ‘फैन पार्क’ और सड़कों पर सऊदी अरबी में कह रहे हैं, ”मेसी कहां हैं, हमने उसकी आंख फोड़ दी।” जिसका स्थानीय भाषा में अर्थ है ‘किसी आदमी को शर्मसार करना’। मेसी ने कहा, ”हमने हमेशा कहा है कि हम प्रत्येक मैच में जीतने की कोशिश करेंगे। और अब तो यह पहले से कहीं अधिक होगी।” अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच गेरार्डो मार्टिनो अब मेक्सिको के कोच हैं और वे प्रतिद्वंद्वी टीम को करारा झटका देने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

मार्टिनो ने 2014 से 2016 तक अपने देश अर्जेंटीना की अगुआई की, उन्हें लगातार कोपा अमेरिका के फाइनल में हार मिली जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ दिया। अब वह कोच के तौर पर मेक्सिको को अंतिम 16 में पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं जिसके लिए वह अर्जेंटीना के खिलाफ कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

मेक्सिको पिछले सात विश्व कप में से प्रत्येक में नॉकआउट चरण का अपना पहला मैच गंवाता रहा है जिसमें से 2006 और 2010 में दो बार उसे अर्जेंटीना से हार मिली है। पर इस बार दोनों टीमों की भिड़ंत ग्रुप चरण में हो रही है लेकिन टूर्नामेंट में अभी सात ही दिन हुए हैं और यह मुकाबला ‘करो या मरो’ का महसूस हो रहा है।

और ऐसा विशेषकर अर्जेंटीना के लिए है। मार्टिनो ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि उनके (सऊदी अरब के खिलाफ) परिणाम से उनके खेलने के तरीके में बदलाव होगा।” मेक्सिको ने ग्रुप सी में अपने पहले मैच में पोलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला था। अर्जेंटीना को निश्चित रूप से अपने खेलने के तरीके में कुछ बदलाव करना होगा। अर्जेंटीना के कोच के तौर पर लियोनेल स्कालोनी का यह पहला संकट होगा क्योंकि उन्हें मंगलवार को सऊदी अरब से मिली हार से पहले एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा था।

यह देखना होगा कि वह किस तरह से प्रतिक्रिया करते हैं। क्या वह पिछले मैच में खेलने उतरे उन्हीं खिलाड़ियों को सुधार करने का मौका देंगे? या क्या उन्हें शुरूआती मैच में अपने लाइन अप में कुछ बदलाव की जरूरत होगी? सेंटर बैक क्रिस्टियन रोमेरो, फुल बैक नाहुएल मोलिना और निकोलास टैगेलियाफिको और मिडफील्डर रोड्रिगो डि पॉल और लिएंड्रो पारेडेस ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर किया जा सकता है। निश्चित रूप से मेसी मैदान में उतरने वाले शुरुआती लाइनअप से कहीं नहीं जा सकते।(एपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

चेन्नई में छठा टेस्ट शतक जमाकर रविचंद्रन अश्विन ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

युजवेंद्र चहल के लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट से नॉर्थम्पटनशायर की शानदार जीत

अगला लेख
More