FIFA World Cup में शुरु होगी क्वार्टर फाइनल की जंग, ब्राजील भिड़ेगा 2018 के फाइनलिस्ट क्रोएशिया से

Webdunia
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (12:21 IST)
अल रैयान: पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राज़ील फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को पिछली बार की उपविजेता क्रोएशिया का सामना करेगी।

दोनों टीमें अपने-अपने सुपर-16 मुकाबलों में एशियाई प्रतिद्वंदी को हराकर आ रही हैं। ब्राज़ील ने जहां अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से रौंदा, वहीं क्रोएशिया को शीर्ष-8 में पहुंचने के लिये संघर्ष करना पड़ा। लुका मोड्रिक की टीम ने आधिकारिक समय 1-1 के ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से मात दी।

आमने-सामने के मुकाबलों में भी ब्राज़ील का पलड़ा क्रोएशिया पर भारी है। ब्राज़ील ने यूरोपीय प्रतिद्वंदी के खिलाफ चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इनमें से दो मुकाबले विश्व कप में खेले गये थे।

दोनों टीमें 2018 विश्व कप में भी आमने-सामने आयी थीं जहां ब्राज़ील ने नेमार जूनियर और रोबर्टो फिरमिनो के गोलों की मदद से जीत का परचम लहराया था।क्रोएशिया को इस मुकाबले में नेमार के अलावा रिचार्लीसन और कासेमीरो से भी सावधान रहना होगा।

रिचार्लीसन ने जहां विश्व कप 2022 में तीन गोल किये हैं, वहीं कासेमीरो ने स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ निर्णायक गोल जमाया था। मिडफील्ड के जुझारू खिलाड़ी कासेमीरो से निपटने के लिये क्रोएशिया के कप्तान मोड्रिक को खुद आगे आना होगा। रिचार्लीसन के आक्रामक खेल को रोकने के लिये क्रोएशिया 20 वर्षीय जोस्को ग्वर्डिओल पर निर्भर रहेगा। ग्वर्डिओल इस विश्व कप में क्रोएशियाई रक्षण के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें पार पाना रिचार्लीसन के लिये बड़ी चुनौती होगी।
 

क्वार्टरफाइनल में नेमार को बेअसर करने की जिम्मेदारी मार्सेलो ब्रोज़ोविक पर होगी। मोड्रिक, इवान राकिटिक और माटेओ कोवासिक से सजी क्रोएशियाई मिडफील्ड में ब्रोज़ोविक के बारे में कम बात की जाती है लेकिन वह अपनी कौशल की कमी की भरपाई अपने स्टैमिना से करते हैं। ब्रोज़ोविक ने जापान के खिलाफ 16.7 किमी की दूरी तय करते हुए 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाये गये 16.3 किमी के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा था। यदि वह नेमार पर लगाम लगाने में विफल रहते हैं, तो क्रोएशिया को ब्राजील के अंतहीन आक्रमण का सामना करना पड़ेगा।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

अगला लेख
More