88 साल में पहली बार मैक्सिको ने विश्व कप में गत विजेता जर्मनी को 1-0 से हराया

Webdunia
रविवार, 17 जून 2018 (22:50 IST)
मॉस्को। वर्ल्ड कप फुटबॉल के 21वें संस्करण में आज गत विजेता और खिताब के प्रबल दावेदार जर्मनी को हार का सामना करना पड़ा। विश्व कप में ग्रुप 'एफ' के पहले मुकाबले में मैक्सिको ने उलटफेर करते हुए जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। विश्व कप फुटबॉल के 88 साल के इतिहास में मैक्सिको की जर्मनी पर यह पहली जीत है। मैच का एकमात्र निर्णायक गोल खेल के 35वें मिनट में हिरविंग लोजानो ने दागा।


 
 
विश्व कप फुटबॉल में यह तीसरा मौका है जबकि गत विजेता टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2010 में इटली और 2014 में स्पेन की टीम पहला मुकाबला हारी थी। पिछले सात विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि जर्मनी की शक्तिशाली टीम को अपने पहले मैच में हार का कड़वा घूट पीना पड़ा है।

हाफ टाइम के काफी देर बाद जर्मनी की अग्रिम पंक्ति ने तूफानी हमले जरूर किए लेकिन कमजोर फिनिशिंग की वहज से उसे बराबरी का गोल करने में कामयाबी नहीं मिली। मैच के अंतिम क्षणों में जर्मनी ने गोल करने की काफी कोशिश की परन्तु उसे कामयाबी नहीं मिली। मैक्सिको ने इस विश्व कप के अपने पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए जर्मनी की 1-0 से हराकर पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है।
 


क्वालिफाइंग में कमाल का प्रदर्शन कर एक बार फिर खिताब की बड़ी दावेदार के रूप में उतरी चार बार की चैंपियन जर्मन टीम विश्व कप के ओपनिंग मैच ही में उतनी मजबूत दिखाई नहीं दी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी जबकि मैक्सिको के खिलाड़ियों ने कहीं बेहतर खेल दिखाया।
          
इस गोल की शायद मैक्सिको के प्रशंसकों को भी उम्मीद नहीं थी जो स्टेडियम में खुशी में चिल्ला और बुरी तरह से रो रहे थे। जर्मन टीम को क्रूस की फ्री किक पर फिर बराबरी का मौका मिला, जो बेकार रहा। एक घंटे के खेल के बाद मार्को  रियूस के मैदान पर आने के बाद जर्मन टीम ने दोबारा हमले तेज किए और वह मैच को नियंत्रित करती दिख रही थी। लेकिन लगातार मैक्सिको टीम पर दबाव के बावजूद ओचाओ ने जर्मन टीम के सभी प्रयास बेकार किए और आखिर तक मैक्सिको ने अपनी इस बढ़त को बरकरार रखा।
 
इस मैच में मैक्सिको की कप्तानी कर रहे रफाएल मार्केज विश्व कप में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 15 मैचों में मैक्सिको की कप्तानी की है। रफाएल से आगे 1986 में अर्जेन्टीना को विश्व चैम्पियन बनाने वाले के डिएगो मेराडोना है जिन्होंने 16 मैचों में अपने देश की कप्तानी की है। सनद रहे कि रफाएल मार्केज का यह पांचवां विश्व कप है और पांच विश्व कप में भाग लेने वाले वे तीसरे खिलाड़ी हैं।

* ग्रुप ई में 17 जून को हुए पहले मैच में सर्बिया ने कोस्टारिका को 1-0 से शिकस्त दी
18 जून को होने वाले मैच 
* ग्रुप 'एफ' में स्वीडन विरुद्ध दक्षिण कोरिया शाम 5.30 बजे से
* ग्रुप 'जी' में बेल्जियम विरुदध पनामा रात 8.30 बजे से 
* ग्रुप 'जी' में इंग्लैंड विरुद्ध ट्‍यूनिया रात रात 11.30 बजे से 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

अगला लेख
More