FIFA WC 2018: ब्राजील के ‘डर’ का फायदा उठाने उतरेगा सर्बिया

Webdunia
मंगलवार, 26 जून 2018 (15:01 IST)
मास्को, पिछले चार विश्व कप में ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं गंवाने वाले ब्राजील को अगर अपना यह रिकॉर्ड बरकरार रखना है तो उसे सर्बिया के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले मैच में उतरने से पहले शुरुआती दौर से बाहर होने के डर से निजात पानी होगी।
 
 
ब्राजील ने विश्व कप के ग्रुप चरण में अपने जो पिछले 38 मैच खेले हैं उनमें से केवल उसे एक बार 1998 में नार्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था लेकिन तब तक उसकी टीम नॉकआउट में जगह बना चुकी थी। इस बीच उसने 29 मैच जीते और आठ ड्रॉ कराए। अब सर्बिया के खिलाफ भी उसे जीत या फिर ड्रॉ की जरूरत है।

ब्राजील ने ग्रुप-ई में स्विट्जरलैंड से अपना पहला मैच 1-1 से ड्रॉ खेला लेकिन दूसरे मैच में उसने कोस्टारिका को 2-0 से हराया। उसके अभी दो मैचों में चार अंक हैं। स्विट्जरलैंड टीम के भी इतने ही अंक हैं।
 
सर्बिया पिछले मैच में स्विट्जरलैंड से हार के कारण तीन अंक के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है और वह जीत दर्ज करने पर ही अंतिम-16 में जगह बना पाएगा। अगर सर्बिया जीत हासिल करता है और उधर ग्रुप के दूसरे मैच में स्विट्जरलैंड भी कोस्टारिका को हरा देता है तो फिर ब्राजील विश्व कप में पहली बार पहले दौर में बाहर हो जाएगा।
 
लेकिन ब्राजील को ऐसी किसी भयावह संभावना के बारे में सोचने से बचना होगा। कोस्टारिका के खिलाफ जीत के बाद जिस तरह से टीम पर भावनाएं हावी थी उससे माना जा रहा है कि ब्राजील पर पहले दौर में बाहर होने के खतरे का डर समाया हुआ है। स्टार स्ट्राइकर नेमार का मैच के बाद आंसू बहाने को भी इस डर से जोड़ा जा रहा है।
 
सर्बिया जानता है कि वह जीत दर्ज करने पर ही आगे बढ़ पाएगा लेकिन वह ब्राजील की कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। सर्बिया के स्ट्राइकर अलेक्सांद्र मित्रोविच को उम्मीद है कि असफलता के भय का ब्राजील पर दबाव रहेगा जिससे उनकी टीम का नॉकआउट में पहुंचने का रास्ता तैयार हो जाएगा।
 
मित्रोविच ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ब्राजील पर अधिक दबाव है क्योंकि वे इस तरह की स्थिति में कभी नहीं रहे कि वे पहले दौर में बाहर हो सकते हैं। हमारे पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और भाग्य ने साथ दिया तो हम यह मैच जीत सकते हैं।’
 
सर्बिया पिछले मैच में स्विट्जरलैंड से 1-2 से हार गया था। उसने विश्व कप के अपने पिछले चार मैचों में एक गोल जरूर किया है और वह यह क्रम जारी रखकर नेमार एंड कंपनी को अपने गोल में सेंध लगाने से बचाने की कोशिश करेगा। सर्बिया के लिए मित्रोविच की फार्म काफी महत्व रखती है जिन्होंने इस साल कुल 26 मैचों में 18 गोल दागे हैं। वह ब्राजीली रक्षापंक्ति के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
 
ब्राजील को इस मैच में भी फुलबैक डेनिलो के बिना उतरना होगा जो कूल्हे की चोट से परेशान हैं। उनके अलावा विंगर डगलस कोस्टा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच में नहीं उतर पाएंगे। नेमार अभी तक अपनी असली फार्म नहीं दिखा पाए हैं और ऐसे में फिलिप कोटिन्हो से टीम को काफी उम्मीद है। उन्होंने अब तक दोनों मैच में एक-एक गोल किया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

अगला लेख
More