FIFA WC 2018 : मेस्सी और अर्जेंटीना के लिए होगा अब 'करो या मरो' मुकाबला

Webdunia
सोमवार, 25 जून 2018 (15:35 IST)
सेंट पीटर्सबर्ग। आइसलैंड के साथ ड्रॉ और क्रोएशिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद अब अगर अर्जेंटीना और उसके स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को विश्व कप 2018 में अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी हैं तो उसे मंगलवार को यहां नाइजीरिया के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।


अर्जेंटीना और मेस्सी ने विश्वभर में फैले अपने करोड़ों दर्शकों को अभी तक निराश किया है और यह उनके पास अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप खेलने का आखिरी मौका है। यही नहीं उसे ग्रुप डी के एक अन्य मैच में आइसलैंड की क्रोएशिया के हाथों हार की भी दुआ करनी होगी। वैसे अगर आइसलैंड उलटफेर भी कर देता है तब भी अर्जेंटीना गोल अंतर से आगे बढ़ सकता है और इसके लिए उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

पिछली बार का उपविजेता अर्जेंटीना अगर इस स्थिति तक पहुंचा तो उसके लिए वह खुद जिम्मेदार है। कोच जार्ज साम्पाओली के फैसले हैरान करने वाले रहे। उसकी रक्षापंक्ति ने लचर प्रदर्शन किया है तो मध्यपंक्ति ने भी निराश करने में कसर नहीं छोड़ी है। यहां तक कि मेस्सी भी निराश करने में पीछे नहीं रहे हैं। वे आइसलैंड के खिलाफ पेनल्टी चूक गए थे जिसका दर्द अब भी अर्जेंटीना को अंदर तक महसूस हो रहा है।

अर्जेंटीना के नाम पर अभी दो मैचों में एक अंक है और ड्रॉ या हार पर वह 2002 के बाद पहली बार शुरुआती दौर से बाहर हो जाएगा। अब फिर से अर्जेंटीना की उम्मीदें मेस्सी पर टिकी हैं जिनकी हैट्रिक की दम पर वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर पाया था। मेस्सी कोई कमाल करें इसके लिए जरूरी है कि टीम एकजुट होकर खेले क्योंकि खिलाड़ियों और कोच के बीच मतभेदों की चर्चा चल रही है।

रविवार को अपना 31वां जन्मदिन मनाने वाले मेस्सी के पास अर्जेंटीना की तरफ से कोई बड़ा खिताब जीतने का यह आखिरी मौका है। वह अभी तक रूस में गोल नहीं कर पाए हैं। मेस्सी टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इक्वेडर के खिलाफ उनकी हैट्रिक के बाद नाइजीरिया के खिलाफ मैत्री मैच में जब वे नहीं खेले तो सर्गियो एगुएरा, गोंजालो हिगुएन और पाउलो डायबाला जैसे खिलाड़ी कुछ नहीं कर पाए और उनकी टीम 2-4 से हार गई।

नाइजीरिया की टीम इस जीत से प्रेरणा लेकर कल मैदान पर उतरेगी। उसके खिलाड़ी अब तक प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं। विशेषकर आइसलैंड के खिलाफ दूसरे हॉफ में उसने जिस तरह का प्रदर्शन किया अगर वह अर्जेंटीना के खिलाफ वैसा ही खेल दिखाता है तो दक्षिण अमेरिकी टीम के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल हो जाएगा जो अभी से दबाव महसूस कर रही है।

अर्जेंटीना के मिडफील्डर लुकास बिगलिया ने कहा, इक्वेडर के मैच के बाद पहली बार मैं इस तरह की मुश्किल स्थिति का सामना कर रहा हूं, लेकिन कई बार आपको इन चुनौतियों से पार पाना होता है। नाइजीरिया ने अब तक तीनों विभागों में अनुशासित प्रदर्शन किया है। विक्टर मोसेज और अहमद मूसा ने प्रतिद्वंद्वी टीम की रक्षापंक्ति में सेंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

ऐसे में अगर अर्जेंटीना के रक्षक पिछले दो मैचों जैसा ही प्रदर्शन करते हैं तो नाइजीरिया के लिए काम आसान हो जाएगा। नाइजीरिया का रक्षण भी मजबूत है और ऐसे में पहले ही जूझ रही अर्जेंटीनी मध्यपंक्ति के लिए मौके बनाना आसान नहीं होगा। यही नहीं नाइजीरिया जवाबी हमले करने में माहिर है। नाइजीरिया ने पिछले मैच में आइसलैंड को 2-0 से हराया था और अर्जेंटीना पर जीत या ड्रॉ से उसकी नॉकआउट में जगह लगभग पक्की हो जाएगी।
अगर आंकड़ों की बात करें तो विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं और इन चारों में अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की है। उसने पिछले विश्व कप में नाइजीरिया को 3-2 से हराया था और उस मैच में मेस्सी ने दो गोल दागे थे। लेकिन यह मैच तब खेला गया था जबकि अर्जेंटीना की अंतिम 16 में जगह तय हो चुकी थी। अब स्थिति भिन्न है और ऐसे में दुनियाभर की निगाह मेस्सी पर टिकी रहेंगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

अगला लेख
More