FIFA WC 2018 : जगजाहिर है अमिताभ और अभिषेक का विश्वकप फुटबॉल प्रेम

Webdunia
मंगलवार, 29 मई 2018 (19:36 IST)
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को क्रिकेट से कहीं ज्यादा प्रेम देशी खेलों से हैं। फीफा फुटबॉल का विश्वकप आते ही अमिताभ रोमांचित हो जाते हैं। सोशल मीडिया में उनका ये रोमांच बाकायदा झलकता भी है और वे ट्‍वीट करते नजर आते हैं।

 
 
अमिताभ बच्चन की सबसे पसंदीदा टीम ब्राजील है। जब 2014 के विश्व कप में ब्राजील अपने ही घर में सेमीफाइनल मैच जर्मनी से हारने के बाद के बाद तीसरे स्थान का मुकाबला भी नीदरलैंड्‍स से हार गया तो बिग बी बेहद निराश हो गए थे। 
 
ब्राजील के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अमिताभ ने ट्‍विटर पर लिखा था - 'ब्राजील के पास एक से एक शानदार खिलाड़ी होंगे, लेकिन उन्हें एक टीम के रूप में खेलने को प्रेरित करने के लिए आपको एक कोच की जरूरत है।’ 
 
सनद रहे कि फुटबॉल के जबदस्त फैन अमिताभ 71 वर्ष की उम्र में 4 बरस पहले अपने बेटे अभिषेक के साथ ब्राजील सिर्फ फुटबॉल के मैचों को देखने के लिए गए थे। उन्होंने आम दर्शक की भांति टिकट बुक कराया और फुटबॉल के जीवंत लम्हों का लुत्फ उठाया। 
 
विश्व कप में अपनी फेवरेट टीम की पराजय के बाद अमिताभ ने टिवट् किया था- 'कोपाकबाना बीच फेस्ट वापस लौटा हूं। एक बार फिर ब्राजील को हारते हुए देखा... इतना निराश और दु:खी हूं। इस टीम को क्या हो गया है।’
 
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं कह सकता हूं कि स्टेडियम के भीतर बैठने का अनुभव अविश्वसनीय है। इसके अनुभव को बयां नहीं किया जा सकता। मैच में स्टेडियम में काफी भीड़ भी थी। अभिषेक ने स्टेडियम के भीतर की तस्वीर पोस्ट की है जिसके नीचे लिखा है- ‘ओके। लेट्स गो।' 
 
सनद रहे कि अभिषेक बच्चन और बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर में भी फुटबॉल को लेकर जबरदस्त दीवानगी है। इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी टीम चेन्नईयन एफसी के मालिक अभिषेक तो इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले गंभीरता से देखते हैं और ट्‍वीट भी करते हैं। अभिषेक की पसंदीदा टीम चेलसी है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

अगला लेख
More