करवा चौथ का त्यौहार अब बस कुछ ही दिन दूर है। इस साल यह त्यौहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा। कई विवाहित महिलाएं इस त्यौहार की तैयारी में लग गई हैं। इस व्रत में सोलह श्रृंगार का बहुत महत्व होता है। सोलह श्रृंगार के बिना यह व्रत अधुरा है। इस दिन महिलाएं बेहद सुंदर तरीके से तैयार होती हैं।
आप इस करवा चौथ चाहें सूट पहनें या साड़ी लेकिन आपका लुक चूड़ियों के बिना अधुरा है। इस करवा चौथ को खास बनाने के लिए आप भी सुंदर चूड़ी सेट तैयार कर सकती हैं। इस तरह के डिजाईन सभी देखते रह जाएंगे और आप काफी यूनिक लगेंगे। चलिए जानते हैं इन karwa chauth chura design के बारे में...
पर्ल डिजाइन से सजाएं अपनी चूड़ी
इस करवा चौथ को खास बनाने के लिए आप मोतियों के डिजाईन के कंगन पहन सकती हैं। साथ ही वेलवेट डिजाईन की चूड़ियों आपके लुक को और भी खास बना देंगी। अपने लुक को खुबसूरत बनाने के लिए आप मोती के डिजाईन के कागन का इस्तेमाल करें। अगर आपके चूड़े का रंग लाइट है तो आप पर्ल डिजाइन के कड़े का सेट बनाकर पहन सकती हैं। यह लुक आपके हाथों में बेहद खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह के कड़े आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाएंगे।
पतले कंगन को चूड़ी के साथ पहनें
इस करवा चौथ के लिए यह लुक भी बहुत खास है। अगर आप ज्यादा हैवी डिजाईन की चूड़ियां पहनना पसंद नहीं करते हैं तो आपको यह डिजाईन ज़रूर ट्राई करना चाहिए। आप एक चूड़ी और एक कंगन से इस डिजाईन को बना सकते हैं। एंड में आप चूड़ा का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका लुक कम्पलीट लगेगा।
चौड़े कड़े के साथ पहनें चुडियां
अगर आपके पास इस तरह के चौड़े कंगन है तो आप यह डिजाईन भी ट्राई कर सकते हैं। अगर आप इस करवाचौथ 2023 के दिन हाथों में हैवी लुक के कंगन पहनना चाहती हैं तो इस तरीके के डिजाइन के कंगन को चूड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह काफी एलिगेंट और क्लासी लुक है। साथ ही यह लुक दिखने में हैवी होता है लेकिन आप इसे आसानी से वियर कर सकते हैं। वेलवेट की चूड़ियां इस लुक को काफी ज्यादा अच्छा बना देंगी।