राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर पुलिस ने किसानों पर की पानी की बौछार, आंसू गैस के गोले छोड़े

Webdunia
गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (22:51 IST)
चंडीगढ़/जयपुर। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहे किसानों ने गुरुवार को राजस्थान सीमा पर शाहजहांपुर में पुलिस बैरिकैड तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया जिस पर हरियाणा पुलिस ने पानी की बौछारें व आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि करीब 25 ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सवार किसानों ने जहां हरियाणा पुलिस के बैरिकैड्स तोड़ दिए, वहीं अन्य किसान शाहजहांपुर-रेवाड़ी सीमा पर रुके रहे।
ALSO READ: Kisan Andolan : किसानों की 2 मांगों पर सरकार की सहमति, मुख्य मुद्दों पर गतिरोध बरकरार, 4 जनवरी को फिर होगी बैठक
केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ यहां धरना दे रहे किसानों ने कई दिनों से मार्ग भी अवरुद्ध कर रखा है। मौके पर धरना दे रहे किसान नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि जो प्रदर्शनकारी बलपूर्वक हरियाणा में प्रवेश किए हैं, उनके इस कदम को लेकर वे सहमत नहीं हैं। किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन कुछ किसान बलपूर्वक हरियाणा में प्रवेश कर गए और इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी।
 
हरियाणा पुलिस के अधिकारियो ने बताया कि किसानों के एक समूह ने पुलिस के बैरिकेड को तोड़कर दिल्ली की तरफ बढ़ने का प्रयास किया। इनमें से अधिकतर युवा किसान थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और उन पर पानी की बौछारें कीं तथा आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने बताया कि किसानों के नेताओं ने भी उनसे दिल्ली नहीं जाने का आग्रह किया। किसानों के समूह ने ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से अवरोधकों को तोड़ दिया और उनमें से कुछ राज्य के क्षेत्र में प्रवेश कर गए हालांकि कुछ ही दूरी पर उन्हें रोक दिया गया।
ALSO READ: 4 में से 2 बातों पर सरकार और किसानों के बीच बनी सहमति, इन मुद्दों पर नहीं हो सकी सुलह
रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने फोन पर बताया कि कुछ युवा थे, जो ट्रैक्टर लेकर आए और उन्होंने अवरोधकों (बैरिकैड) को तोड़ दिया। हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया और सामान्य रूप से उनके साथ पेश आए। हालांकि वे आक्रामक थे और हिंसक हो गए। वे किसान नेताओं की भी नहीं सुन रहे थे।
ALSO READ: किसानों और सरकार के बीच बातचीत खत्म, अगली बैठक 4 जनवरी को, लंगर में शामिल हुए मोदी के मंत्री
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि समूह हिंसक हो गया। उनमें से कम से कम एक ने बेहद खराब तरीके से ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया जिससे मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों का जीवन खतरे में पड़ गया। उन्हें रोकने का प्रयास करने वाले कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी खतरे की जद में आ गए थे। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर में पुलिस अवरोधकों को तोड़ने में कुल 25 ट्रैक्टर शामिल थे। इस बीच शहजहांपुर में किसान नेताओं ने शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील की।
 
जाट ने कहा कि हम यहां शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे हैं और अपने सदस्यों से हिंसा नहीं करने के लिए कह रहे हैं। हमने अपने कुछ सदस्यों को उन लोगों से बातचीत करने के लिए भेजा है, जो हरियाणा में प्रवेश कर चुके हैं। इस बीच नागौर के सांसद हुनमान बेनीवाल ने कहा कि यह कदम उठाने वाले युवक जरूरत से अधिक उत्साहित हैं। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में फंसे 2 ट्रैकर्स, सेना ने बचाया

manipur violence : मणिपुर में पुलिस स्टेशन पर हमले की कोशिश, गोलीबारी में 11 उग्रवादियों की मौत, CRPF के 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

Syros के नाम से लॉन्च होगी Kia 2.0 SUV, कंपनी ने किया Confirmed

अगला लेख
More