Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इजरायल का लेबनान पर सबसे घातक अटैक, 1300 हिजबुल्लाह ठिकानों को ठोका, 500 से ज्‍यादा मौतें, 5 हजार जख्‍मी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Israel attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (15:10 IST)
  • इजराइली 1300 हिजबुल्लाह ठिकानों पर किया हमला
  • 500 लोगों की मौत, मरने वालों में 35 बच्चे 90 महिलाएं
  • 2006 के इजराइल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद सबसे घातक हमला
  • अब तक 5 हजार लोग जख्‍मी हुए हैं
Israel Hezbollah Air Strike: इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह पर बड़ा हमला किया है। उसने लेबनान में सैकड़ों एयर स्ट्राइक की हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमले में अब तक 500 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 35 बच्चे और 90 महिलाएं हैं। इसके अलावा 1645 लोग घायल हुए हैं। इजरायल के फाइटर जेट अभी लेबनान में बम गिरा रहे हैं, लेकिन इजरायली सैनिकों की और से सीधे लेबनान में घुसकर हमला किया जा सकता है।

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने लेबनान में जमीनी अभियान की संभावना से इनकार नहीं किया है। स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा कि हजारों परिवार विस्थापित हो गए हैं और हजारों घायल हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की एडवाइजरी जारी की है। वहीं, इजरायल में अपने लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने एक विशेष परिस्‍थिति का फैसला लिया है।

ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो : इजरायली सेना ने खुलासा किया कि लेबनान में हिजबुल्लाह ने आम लोगों के घरों में विस्फोटक हथियार छिपाकर रखे थे। इजरायली सेना ने यह भी दावा किया कि हिजबुल्लाह हम पर मिसाइल छोड़ने वाला था। आईडीएफ के अनुसार इजरायल से मुकाबले के लिए हिजबुल्लाह ने लेबनान के घरों को लांचिंग पैड बनाया था।

इजरायली रक्षा बल (IDF) इसे 'ऑपरेशन नॉर्दर्न एरो' कह रहे हैं। इजरायली सेना का कहना था कि लेबनान में हिजबुल्लाह हाइड्रॉलिक सिस्टम से लैस मिसाइल से इजरायली धरती पर हमला करने की योजना बना रहा था। वह हमले की पूरी तैयारी कर चुका था। इसलिए हमें उसे रोकने के लिए लेबनान पर हमला करना पड़ा।

हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमला : सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इजराइली युद्धक विमानों ने सोमवार को 1,300 हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमला किया, जिससे क्रूज मिसाइलें, लंबी और छोटी दूरी के रॉकेट और हमलावर ड्रोन नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि कई रिहायशी इलाकों में छिपे हुए थे, उन्होंने निजी घरों में छिपे हथियारों की तस्वीरें दिखाईं। उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान को युद्ध क्षेत्र में बदल दिया है। इजराइल का अनुमान है कि हिजबुल्लाह के पास लगभग 150,000 रॉकेट और मिसाइलें हैं।

हिजबुल्लाह का सबसे बड़ा कमांडर ढेर : इजरायली रक्षा बलों के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को उन्होंने हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी को निशाना बनाकर बेरूत में हवाई हमला किया। हिजबुल्लाह ने बाद में पुष्टि की है कि वह मारा नहीं गया। कराकी पर हमला बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के बाद वह दूसरा सबसे सीनियर कमांडर है। शुक्रवार को इजरायल ने हमास के सीनीयर कमांडर इब्राहिम अकील को ढेर कर दिया, जो कराकी के रैंक का ही कमांडर था।

इजराइली के हमलों में 492 लोगों की मौत : लेबनान के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को लेबनान पर इजराइली हमलों में 492 लोग मारे गए, जिनमें 90 से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह 2006 के इजराइल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद सबसे घातक हमला है। इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने एयर स्ट्राइक से पहले दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के निवासियों को अपने घरों को खाली करने की चेतावनी दी है। इसकी वजह से हजारों लेबनानी दक्षिण की ओर भाग गए, और दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन से बाहर निकलने वाला मुख्य हाइवे 2006 के बाद से सबसे बड़े पलायन में बेरूत की ओर जाने वाली कारों से जाम हो गया।

1 हजार से ज्‍यादा लोग घायल: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 35 बच्चों और 58 महिलाओं सहित 492 लोग मारे गए और 1,645 लोग घायल हुए। पिछले हफ्ते संचार उपकरणों पर हुए घातक हमले से अभी भी उबर रहे देश के लिए यह एक दिन का चौंका देने वाला आंकड़ा है। मरने वालों की संख्या 2020 में बेरूत के विनाशकारी बंदरगाह विस्फोट से कहीं ज़्यादा है, जब एक गोदाम में रखे सैकड़ों टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हुआ था। जिसमें कम से कम 218 लोग मारे गए थे और 6,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।

क्‍या अपील की इजराइल ने : एक रिकॉर्ड किए गए मैसेज में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी नागरिकों से खाली करने के लिए इजराइली कॉल पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस चेतावनी को गंभीरता से लें। नेतन्याहू ने कहा कि खतरे से दूर हो जाएं। एक बार हमारा ऑपरेशन खत्म हो जाने के बाद आप सुरक्षित रूप से अपने घरों में वापस आ सकते हैं। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि सेना हिजबुल्लाह को लेबनान की इजराइल सीमा से खदेड़ने के लिए जो भी आवश्यक होगा करेगी।

इजरायल में भी अलर्ट : इन पूरे हालातों के बाद इजराइल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल की कैबिनेट ने देश में विशेष परिस्थितियां लागू करने की मंजूरी दे दी है। इजराइल में विशेष परिस्थिति एक कानूनी टर्म है, जिसे इमरजेंसी की स्थिति में इस्तेमाल किया जाता है। इस स्थिति में सरकार को विशेष अधिकार मिल जाते हैं ताकि लोगों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जा सकें। पहले इसे 48 घंटे के लिए लागू किया जाता है और बाद में इसे हालात के मुताबिक बढ़ाया जा सकता है।

लेबनान छोड़ने की एडवाइजरी जारी : अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने की एडवाइजरी जारी की है। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सोमवार को एक वीडियो मैसेज में लेबनान के नागरिकों को चेतावनी दी कि वो अपने घरों को खाली कर दें। उन्होंने कहा कि इजराइल की लेबनान के लोगों से दुश्मनी नहीं है, उनकी लड़ाई हिजबुल्लाह से है।

हिजबुल्लाह को भारी नुकसान : इजराइल के सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने दावा किया कि सोमवार को किए गए हवाई हमलों ने हिजबुल्लाह को भारी नुकसान पहुंचाया है। लेकिन उन्होंने चल रहे ऑपरेशन के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई और कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो इजराइल लेबनान पर जमीनी आक्रमण करने के लिए तैयार है।

अमेरिका पश्चिम एशिया में भेजेगा अपने सैनिक : पेंटागन ने सोमवार को कहा कि लेबनान में हिंसा को देखते हुए अमेरिका ने अतिरिक्त सैनिक भेजने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम एशिया में संघर्ष बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर पहुंचीं आतिशी, मांगा आशीर्वाद