kamada ekadashi: कामदा एकादशी व्रत का पारण समय और पूजा

कामदा एकादशी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

WD Feature Desk
गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (10:53 IST)
Ekadashi puja 2024
 
HIGHLIGHTS
 
• कामदा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा।
• 19 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत।
• कामदा एकादशी व्रत का पारण समय।

ALSO READ: kamada ekadashi date time: कामदा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा?
 
Kamada Ekadashi 2024: धार्मिक शास्त्रों के अनुसार चैत्र शुक्ल एकादशी को 'कामदा एकादशी' के नाम से जाना जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष कामदा एकादशी व्रत 19 अप्रैल, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्‍णु का पूजन किया जाता है। आइए यहां जानते हैं कामदा एकादशी व्रत का पारण समय और पूजा के बारे में 
 
आइए जानते हैं एकादशी व्रत की तिथि के बारे में...
 
कामदा एकादशी के शुभ मुहूर्त एवं पारण टाइम 2024 :  
 
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 को कामदा एकादशी 
चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ- 18 अप्रैल 2024 को 05.31 पी एम बजे से, 
एकादशी तिथि की समाप्ति- 19 अप्रैल 2024 को 08.04 पी एम पर होगा।
 
दिन का चौघड़िया
चर- 05.51 ए एम से 07.28 ए एम
लाभ- 07.28 ए एम से 09.06 ए एम
अमृत- 09.06 ए एम से 10.43 ए एम
शुभ- 12.20 पी एम से 01.58 पी एम
चर- 05.12 पी एम से 06.49 पी एम
 
रात्रि का चौघड़िया
लाभ- 09.35 पी एम से 10.57 पी एम
शुभ- 12.20 ए एम से 20 अप्रैल 01.42 ए एम, 
अमृत- 01.42 ए एम से 20 अप्रैल 03.05 ए एम, 
चर- 03.05 ए एम से 20 अप्रैल 04.28 ए एम तक।   
 
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त- 04.23 ए एम से 05.07 ए एम
प्रातः सन्ध्या- 04.45 ए एम से 05.51 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11.54 ए एम से 12.46 पी एम
विजय मुहूर्त- 02.30 पी एम से 03.22 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 06.48 पी एम से 07.10 पी एम
सायाह्न सन्ध्या 06.49 पी एम से 07.55 पी एम
अमृत काल- 08.15 ए एम से 10.03 ए एम
निशिता मुहूर्त- 11.58 पी एम से 20 अप्रैल 12.42 ए एम 
रवि योग- 05.51 ए एम से 10.57 ए एम तक।
 
कामदा एकादशी पारण समय 2024 :
 
पारण/ व्रत तोड़ने का समय- 20 अप्रैल, शनिवार को 05.50 ए एम से 08.26 ए एम तक। 
पारण तिथि के दिन द्वादशी का समापन समय- 10.41 पी एम पर।
 
कामदा एकादशी पूजा के बारे में जानें : 
 
- चैत्र शुक्ल एकादशी यानी कामदा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्‍नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करके श्री विष्‍णु का ध्‍यान करें। 
- तत्पश्चात व्रत का संकल्‍प लें। 
- घर के मंदिर में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर श्री विष्‍णु की प्रतिमा स्‍थापित करें। 
- एक लोटे में जल लेकर उसमें तिल, रोली और अक्षत मिलाकर अभिषेक करें।
- अब भगवान श्री विष्णु को फल, फूल, दूध, तिल, पंचामृत अर्पित करें। 
- अब भगवान विष्‍णु को धूप, दीप दिखाकर उन्‍हें पुष्‍प अर्पित करें।
- शुद्ध घी का दीया जलाएं तथा विष्‍णु जी की आरती करें।
- फिर एकादशी कथा का पाठ करें अथवा श्रवण करें। 
- शाम के समय पुन: भगवान विष्‍णु जी की पूजा करके फलाहार करें।
- श्री विष्णु का ध्यान-भजन करते हुए रात्रि जागरण तथा विष्णु जी की आराधना करें।
- श्री विष्णु के मंत्रों का ज्यादा से ज्यादा जाप करें। 
- अगले दिन यानी द्वादशी तिथि को योग्य ब्राह्मण या किसी गरीब को भोजन कराएं। 
- दान-दक्षिणा दें तथा गरीबों को गर्म कपड़े, तिल और अन्न का दान करें। 
- तत्पश्चात स्‍वयं भी भोजन ग्रहण करके व्रत का पारण करें। 
- विष्‍णु सहस्त्रनाम, चालीसा का पाठ करें।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: Hanuman jayanti 2024: हनुमान जयंती कैसे मनाएं, जानें नियम और पूजा विधि

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

क्या गया जी श्राद्ध से होती है मोक्ष की प्राप्ति !

Budh asta 2024: बुध अस्त, इन राशियों के जातकों के लिए आने वाली है मुसीबत, कर लें ये उपाय

Weekly Horoscope: इस हफ्ते किसे मिलेगा भाग्य का साथ, जानें साप्ताहिक राशिफल (मेष से मीन राशि तक)

श्राद्ध पक्ष कब से प्रारंभ हो रहे हैं और कब है सर्वपितृ अमावस्या?

Shani gochar 2025: शनि के कुंभ राशि से निकलते ही इन 4 राशियों को परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

सभी देखें

धर्म संसार

Shardiya navratri 2024: शारदीय नवरात्रि प्रतिपदा के दिन जानिए घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

20 सितंबर 2024 : आपका जन्मदिन

20 सितंबर 2024, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

16 shradh paksha 2024: पितृ पक्ष का चौथा दिन : जानिए तृतीया श्राद्ध तिथि का महत्व और इस दिन क्या करें

Indira ekadashi 2024: इंदिरा एकादशी व्रत का महत्व एवं पारण का समय क्या है?

अगला लेख
More