Apara ekadashi 2024: अपरा एकादशी कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

WD Feature Desk
बुधवार, 22 मई 2024 (15:50 IST)
Highlights : 
 
अपरा एकादशी का महत्व जानें।  
अपरा एकादशी व्रत कब हैं 2024 में।  
अपरा एकादशी के मुहूर्त जानिए।  
 
ALSO READ: Maa lakshmi Bhog : माता लक्ष्मी को रोज चढ़ाएं इन 5 में से कोई एक चीज, धन के भंडार भर जाएंगे
 
Apara Ekadashi Vrat: ब्रह्म पुराण में अपरा एकादशी का बहुत महत्व बताया गया है। और इस दिन मां भद्रा काली की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। इसे 'जलक्रीड़ा एकादशी' के रूप में जाना जाता है।  अपरा एकादशी व्रत का पालन करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती हैं।  
 
आइए जानते हैं इस एकादशी का महत्व और समय के बारे में... 
 
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 में अपरा एकादशी व्रत 02 और 03 जून को  रखा जाएगा।  जिसमें 02 जून को स्मार्त और 03 जून को वैष्णव धर्म को मानने वाले अपरा एकादशी का व्रत रखेंगे।  
 
अपरा एकादशी रविवार, 02 जून 2024  मुहूर्त : 
 
स्मार्त एकादशी तिथि का प्रारम्भ - 02 जून 2024 को सुबह 05 बजकर 04 बजे से।  
एकादशी तिथि का समापन- 03 जून 2024 को दोपहर 02 बजकर 41 बजे होगा।  
 
स्मार्त अपरा एकादशी पारण समय : 
वैष्णव अपरा एकादशी पारण का समय : 03 जून 2024 सोमवार को
पारण/ व्रत तोड़ने का समय - 03 जून को सुबह 08 बजकर 05 से 08 बजकर 10 मिनट तक।  
पारण के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय - सुबह 08 बजकर 05 पर।  
 
अपरा एकादशी रविवार, 03 जून 2024  मुहूर्त : 
 
एकादशी तिथि का प्रारम्भ - 02 जून 2024 को सुबह 05 बजकर 04 बजे से।  
एकादशी तिथि का समापन- 03 जून 2024 को अपराह्न 02 बजकर 41 बजे तक।  
 
वैष्णव अपरा एकादशी पारण समय 2024 : 
 
वैष्णव एकादशी के लिए पारण या व्रत तोड़ने का समय- 04 जून को सुबह 05 बजकर 23 मिनट से 08 बजकर 10 मिनट तक।  इस दिन द्वादशी सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी।

ALSO READ: Buddha purnima 2024: भगवान बुद्ध के 5 चमत्कार जानकर आप चौंक जाएंगे
 
जानें अपरा एकादशी का महत्व : धार्मिक ग्रंथों के अनुसार ज्येष्ठ माह में अपरा और निर्जला एकादशी पड़ती है। मान्यता है कि यह एकादशी मनुष्य को अपार खुशियों की प्राप्ति देने वाली मानी गई है और समस्त पापों से मुक्ति दिलाती है।  
 
हिन्दी में 'अपार' शब्द का अर्थ 'असीमित' होना कहा गया है, अतः इस व्रत को करने वाले को असीमित धन की प्राप्ति होती है, इसी कारण इसे 'अपरा एकादशी' कहा जाता है। दूसरे अर्थ में यह व्रतधारी को असीमित लाभ देने वाली भी होती है। 
 
कहा जाता हैं कि इस एकादशी व्रत के महत्व के बारे में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने पांडु पुत्र राजा युधिष्ठिर को बताया था। तथा यह भी कहा कि इस एकादशी व्रत को रखने वाला व्यक्ति अपने पुण्य कर्मों के कारण बहुत प्रसिद्ध को प्राप्त करेगा। 
 
मान्यतानुसार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जनमानस में जाना जाता है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस एकादशी को लेकर यह माना जाता है कि इस व्रत को नियमपूर्वक करने से मनुष्य सभी पाप धुल जाते हैं। यह एकादशी शुभ फल देती है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Chanakya Niti : चाणक्य नीति के अनुसार धरती पर नर्क भोगता है ऐसा आदमी

Shradh paksha 2024: श्राद्ध पक्ष में कब किस समय करना चाहिए पितृ पूजा और तर्पण, कितने ब्राह्मणों को कराएं भोजन?

Tulsi Basil : यदि घर में उग जाए तुलसी का पौधा अपने आप तो जानिए क्या होगा शुभ

Shradh paksha 2024: श्राद्ध पक्ष आ रहा है, जानिए कुंडली में पितृदोष की पहचान करके कैसे करें इसका उपाय

Shani gochar 2025: शनि के कुंभ राशि से निकलते ही इन 4 राशियों को परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

सभी देखें

धर्म संसार

Surya gochar in kanya: सूर्य के कन्या राशि में जाने से क्या होगा 12 राशियों का हाल, जानिए राशिफल

17 सितंबर 2024 : आपका जन्मदिन

17 सितंबर 2024, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी पर क्यों और कैसे करते हैं भगवान अनंत की पूजा, जानिए अचूक उपाय

Ganesh visarjan 2024 date and Muhurat: इस दिन और इस मुहूर्त में इस विधि से करें गणपति विसर्जन

अगला लेख
More