'आप' का एक और करिश्मा...

20 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही 'आप'

Webdunia
सोमवार, 9 दिसंबर 2013 (17:10 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में 28 सीटों पर जीत दर्ज करके राजनीति के मैदान में शानदार पदार्पण करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) 20 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही जिनमें से कुछ सीटों पर उसे बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

राजनीति के धुरंधरों को हैरान करने वाली 'आप' ने इन 20 सीटों में से केवल दो सीटों पर कांग्रेस के हाथों हार का सामना किया जबकि शेष सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की।

आरके पुरम से 'आप' की उम्मीदवार शाजिया इल्मी मात्र 326 मतों से भाजपा के उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा से पीछे रह गईं जबकि पार्टी को सुल्तानपुर माजरा सीट पर कांग्रेस के जय किशन ने मात्र करीब 1100 मतों से हराया।

राजेंद्र नगर की अहम सीट पर 'आप' भाजपा से करीब 1800 मत पीछे रही जबकि परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी तीसरे स्थान पर रहे।

बिजवासन, द्वारका, कालकाजी और त्रिनगर में 'आप' को 2000 से 3000 मतों के अंतर से हार मिली।

दक्षिण दिल्ली में इस नए दल ने ग्रेटर कैलाश, कस्तूरबा नगर, संगम विहार, अंबेडकर नगर और देवली में जीत दर्ज की तथा महरौली में भाजपा के प्रवेश साहिब सिंह को कड़ी टक्कर दी। 'आप' इस सीट पर 4564 मतों के अंतर से दूसरे स्थान पर रही।

' आप' ने कांग्रेस को बड़े अंतर से पछाड़कर और भाजपा को 36 का जादुई आंकड़ा छूने से रोककर राजनीतिक पंडितों को अचंभित कर दिया है जिससे त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति पैदा हो गई है। 'आप' के प्रमुख और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के किले में सेंध लगाकर उन्हें 25000 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी।

मात्र एक साल पहले गठित 'आप' अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे स्थान पर रही जबकि 127 साल पुरानी पार्टी तीसरे स्थान पर खिसक गई।

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने वाली भाजपा को 'आप' से कड़ी टक्कर मिली।

केजरीवाल के अलावा भी 'आप' के कई उम्मीदवारों ने पुराने राजनीतिक दिग्गजों को मात दी। अंबेडकर नगर से उम्मीदवार 53 वर्षीय अशोक कुमार ने कांग्रेस के प्रेम सिंह को हराया जो कि इसी विधानसभा सीट से 1958 से जीत दर्ज करते आ रहे थे। उनका नाम गिनीज बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

देवली में भी 'आप' उम्मीदवार 26 वर्षीय प्रकाश ने 51646 मतों के साथ शानदार जीत दर्ज की और भाजपा (34538) और कांग्रेस (26140) को बड़े अंतर से हराया।

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

More