गांधी परिवार को मिला नया 'राजनीतिक उत्तराधिकारी'

Webdunia
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (18:30 IST)
नई दिल्ली। चूंकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभी तक विवाह नहीं किया है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों के बीच यह चर्चा रहती है कि आखिर गांधी परिवार का नया राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन होगा? संभवत: इस सवाल का जवाब मिल गया है। 
 
माना जा रहा है कि नेहरू परिवार की पांचवीं पीढ़ी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बड़े पुत्र रेहान वाड्रा गांधी परिवार के राजनीतिक वारिस हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से रेहान सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं, उसके चलते इस तरह की अटकलों को बल मिला है। 
 
दरअसल, प्रियंका के पुत्र रेहान का पूरा नाम जिस तरह से लिखा गया है उससे भी इन अटकलों को बल मिलता है। एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक रेहान ने लोधी एस्टेट के वूथ नंबर 114 और 116 बूथ पर मां प्रियंका और पिता रॉबर्ट वाड्रा के साथ वोट डाला।
 
ट्‍वीट में जिस तरह उनका नाम (रेहान राजीव वाड्रा) लिखा गया है उससे यह अटकल लगाना स्वाभाविक है, क्योंकि नाम के साथ कोई भी व्यक्ति अपने पिता का नाम जोड़ता है न कि नाना का। 
 
यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि राजीव गांधी भी अपने नाना की तरह देश के प्रधानंमत्री बने थे। ...और अब राजीव गांधी का नाती भी उन्हीं की राह पर है। वैसे भारतीय परंपरा में अपने नाम के साथ पिता का नाम जोड़ा जाता है। ऐसे में रेहान रॉबर्ट वाड्रा उनका नाम हो सकता था। मगर रेहान राजीव वाड्रा से संकेत मिलता है कि आने वाले समय में रेहान नेहरू-गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल सकते हैं।
 
मतदान के बाद रेहान ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना एक अच्छा अनुभव था। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सबको पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करना चाहिए तथा छात्रों को किराए में रियायत दी जानी चाहिए।
 
ट्‍विटर पर लोग भी रेहान को लेकर कमेंट करने में नहीं चूके। अलका सिंह नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- बच्चे के नाम के आगे उसके बाप या बाबा का नाम लिखा जाता है। यह 'रेहान राजीव' क्या होता है?
 
दलीप पंचोली ने लिखा- कांग्रेस के भावी मालिक। समीर माहेश्वरी ने लिखा- कुछ सालों बाद इसे ही तो झेलना है कांग्रेसियों को। एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से कटाक्ष किया गया- इनके बाल इंदिरा जैसे हैं, पार्टी अध्यक्ष बनाओ भाई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More