जींद में पुलिसकर्मियों पर पथराव और फायरिंग, पुलिस ने भी किए हवाई फायर

Webdunia
मंगलवार, 3 मई 2022 (23:01 IST)
जींद (हरियाणा)। हरियाणा के जींद जिले के पीपलथा गांव में संदिग्ध लोगों की तलाश में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर सोमवार की देर रात पथराव किया गया जिसमें 4 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की जिसके जवाब में पुलिस को भी हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
गढी थाना प्रभारी डॉ. सुनील ने बताया कि संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस पार्टी गांव 'पीपलथा की बस्ती' पहुंची थी। उसी दौरान पुलिस पार्टी पर ग्रामीणों द्वारा पथराव किया गया और फायरिंग भी की गई। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। उन्होंने बताया कि पथराव के कारण 4 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल 13 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
 
एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें पथराव और फायरिंग की सूचना मिली थी जिसके बाद वे पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और घिरे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि गढी थाना पुलिस ने घायल एएसआई की शिकायत पर 13 नामजद और 30 अन्य अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने, छीना-झपटी, शस्त्र अधिनियम, तोड़फोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
एएसपी ने बताया कि उचाना में पिछले दिनों रोहतक सीआईए स्टाफ पुलिसकर्मी पर हुए जानलेवा हमले के संदिग्धों की तलाश में गढी थाना प्रभारी डॉ. सुनील के नेतृत्व में पुलिस टीम पीपलथा की बस्ती पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उसी दौरान बस्ती के लोग पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई पर उतर आए और उन लोगों ने पुलिस पार्टी पर पथराव भी कर दिया जिसमें एएसआई सतपाल, सिपाही रमेश कुमार, सिपाही विकास, होमगार्ड जवान प्रदीप तथा संदीप को हल्की चोटें आईं।
 
एएसपी के अनुसार बस्ती के लोगों ने थाना प्रभारी की गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी पर पथराव होने तथा पुलिसकर्मियों के घिरे होने की सूचना पाकर वे पुलिस बल के साथ गांव पीपलथा पहुंचे और फंसे पुलिसकर्मियों को निकालने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि बस्ती के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी हवा में गोलियां दागीं। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी भी पक्ष को गोली नहीं लगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान, IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Honda ने लॉन्च की Flex-Fuel से चलने वाली पहली बाइक CB300F, क्या है कीमत और फीचर्स

Chhattisgarh : त्रिशूल से दादी की हत्या कर खून शिवलिंग पर चढ़ाया और की आत्महत्या की कोशिश, अंधविश्वास का अजीब मामला

महाराष्‍ट्र में भाजपा की पहली सूची में 99 नाम, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी

एक्शन में RSS, हरियाणा फॉर्मूले से महाराष्‍ट्र में जीत की तैयारी

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 1 डॉक्टर सहित 6 मजदूरों की मौत

Andhra Pradesh : ज्यादा बच्चे पैदा करें, जानिए CM चन्द्रबाबू नायडू ने लोगों से क्यों की ऐसी अपील

MP में उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान, बुधनी से राजकुमार पटेल और विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा मैदान में

देशभर में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ, सुहागिन महिलाओं ने चन्द्रमा देख खोला उपवास

Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 10वीं गिरफ्‍तारी, शूटर्स को उपलब्ध कराए थे हथियार

अगला लेख
More