अश्लील वीडियो बनाकर ड्राइवर ने मालकिन से एक करोड़ हड़पे

Webdunia
गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (14:21 IST)
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग से एक करोड़ रुपए से ज्यादा वसूलने के आरोप में महिला ने अपने कार चालक समेत 5 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने गुरुवार को कहा कि महिला की शिकायत पर मझौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।
 
पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि उसके कार चालक ने धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार में एक करोड़ से ज्यादा रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं मालकिन की कीमती जमीन का भी सौदा करके 50 लाख रुपए हड़प लिए। सालों से ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रही महिला ने उसकी रोज-रोज की हरकतों से परेशान होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो तथ्यों की जांच के बाद मझोला थाने में ड्राइवर समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि नामजद लोगों में एक प्रापर्टी डीलर भी है। महिला नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके कारोबारी पति की रंजिश के चलते 2009 में हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद पीड़िता लंबे समय तक सदमे में थी। करोड़ों की संपत्ति संभालने वाला घर में कोई पुरुष नहीं था। 
 
इस बीच, पाकबड़ा के डूंगरपुर रोड निवासी अरशद ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। उसके प्रति  संवेदना जताते हुए विश्वास जीतना शुरू कर दिया। उसका भरोसा देखते हुए महिला ने उसे अपनी निजी गाड़ी का ड्राइवर रख लिया। पहले तो अरशद काम खत्म होने के बाद शाम को घर चला जाता था फिर बहाने से महिला के ही घर रुकने लगा।
 
चौबीस घंटे साथ रहने के कारण अरशद धीरे-धीरे मालकिन के करीब आ गया। उसने भरोसे की सीमाएं भी तोड़ दीं। चूंकि बुरे समय में अरशद ने परिवार का साथ दिया था, इसलिए महिला भी उसकी हरकतों को नजरंदाज करती रही।
 
अरशद ने बाथरूम में नहाते समय और कपड़े आदि बदलते समय मालकिन की अश्लील वीडियो बना ली थीं। आरोप है कि कथित रूप से अरशद ने इन वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर मालकिन को ब्लैकमेल करना शुरू किया। इस तरह मालकिन को ब्लैकमेल करते हुए अरशद ने अब तक जमीन के साथ ही करीब एक करोड़ रुपए वसूल कर लिए थे। मझोला थाने में अरशद, जुल्फिकार उल्लाह, जफरुल्लाह, हारून और नासिर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

गौतम अडाणी का सफर: कॉलेज ड्रॉपआउट से उद्योग जगत के दिग्गज तक

सागर अडाणी कौन हैं? जानें गौतम अडाणी के भतीजे और उनके एनर्जी बिजनेस मैनेजमेंट की पूरी कहानी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, AAP ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

LIVE: अडाणी पर गरमाई सियासत, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी की विजेता टीम के हर खिलाड़ी को बिहार सरकार देगी 3 लाख रुपए

अगला लेख
More