मेजर की पत्नी का कातिल निकला दूसरा मेजर, लव अफेयर में हत्या

Webdunia
रविवार, 24 जून 2018 (17:10 IST)
नई दिल्ली। मेजर अमित द्विवेदी की खूबसूरत पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या ने पूरी राजधानी में सनसनी मचा दी। ये गुनाह की वो दास्तान ‍थी, जिसने दिल्ली पुलिस के अफसरों की नींद उड़ाकर रख दी थी। हत्यारे ने हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी 24 घंटों में सुलझा ली और हत्यारे निखिल हांडा को गिरफ्तार भी कर लिया।
 
शनिवार को पश्चिम दिल्ली के कैंट मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार को दिनदहाड़े मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इंडियन आर्मी में हड़कंप मच गया। इस मामले में सामने आया कि एक दोस्त ने ही दोस्त को दगा देकर उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
 
दिल्ली में मिले शव की पहचान अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के रूप में हुई। अमित द्विवेदी भारतीय सेना में मेजर हैं। शैलजा भी उभरती हुई मॉडल थीं। शैलजा ने 'मिसेस इंडिया अर्थ' प्रतियोगिता में भाग लिया था। मिसेस इंडिया अर्थ पंजाब और अमृसतर का प्रतिनिधित्व किया था। शैलजा का सपना मॉडलिंग की दुनिया में एक ऊंची उड़ान भरना था। शैलजा के सपनों को पंख लग गए थे। शैलजा के सपने सच होते, उससे पहले ही वह सरफिरे शख्स की शिकार बन गई।

 
दोस्त ही निकला दगाबाज : शैजला के पति अमित द्विवेदी ने हत्या का शक सेना के दूसरे मेजर निखिल हांडा राय पर जाहिर किया और पुलिस ने जांच की पूरी सुई निखिल हांडा पर घुमा दी। पुलिस को भी शक हुआ कि इस हत्या में कोई नजदीकी शामिल हो सकता है, जो शैलजा को जानता हो।


बताया जाता है कि निखिल हांडा अमित द्विवेदी के साथ ही नागालैंड के दीमापुर में पोस्ट था। पुलिस पूछताछ में मेजर अमित ने उनकी पत्नी का निखिल हांडा से संबंध होने का शक जताया था।अमित ने बताया कि दिल्ली आने से पहले दीमापुर में उनकी पोस्टिंग थी, यहां पर उनकी पत्नी की नजदीकियां एक दूसरे मेजर से बढ़ गई थीं। दिल्ली आने के बाद भी उनकी पत्नी की उस मेजर से बातचीत होती थी। पुलिस को शक हुआ कि कहीं प्रेम प्रसंग में यह हत्या तो नहीं की गई? 
 
सिल्वर रंग की होंडा सिटी से हुई हत्यारे की पहचान नौकरों ने बताया कि शैलजा फिजियोथैरेपी सेशन के लिए हॉस्पिटल गई थी। इसके बाद सिल्वर रंग की होंडा सिटी में किसी शख्स के साथ दिखाई दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल को भी खंगाला। जैसे ही मेरठ-दौराला के पास मेजर हांडा की कार दिखने की सूचना मिली, पुलिस टीम मेरठ को रवाना कर दी गई और मेजर हांडा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कार में निखिल का शैलजा के साथ झगड़ा हुआ हो और उसने शैलजा को मारकर फेंक दिया हो और दुर्घटना का रूप देने के लिए उस पर कार चढ़ा दी हो। खबरें आ रही हैं कि निखिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।  


शैलजा से शादी करना चाहता था निखिल :मेजर निखिल हांडा 2015 से शैलजा को जानता था और उसके लिए काफी जुनूनी था। मेजर हांडा फोन पर शैलजा से बात करता था। उससे शादी करना चाहता था। पुलिस को शैलजा के मोबाइल और कॉल डिटेल से महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे। दिल्ली पुलिस मेजर निखिल हांडा से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि वारदात से पहले किसी बात को लेकर आरोपी मेजर और शैलजा के बीच कहासुनी हुई और चाकू से शैलजा का गला रेत दिया। इसके बाद उसे बाहर फेंककर हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को कई बार कार से कुचला। मेजर हांडा वारदात के बाद से लापता था, उसका फोन भी बंद मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सांसद के रूप में शपथ लेंगी प्रियंका गांधी, लोकसभा में आज भी हंगामे के आसार

Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, तमिलनाडु पर चक्रवात का खतरा, जानिए कहां कैसा है मौसम?

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

अगला लेख
More