बाहरी साजिश है श्रीलंका क्रिकेट टीम के फ्लॉप शो का कारण, चयनकर्ता ने दिया अटपटा सा बयान

Webdunia
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (15:39 IST)
मुख्य चयनकर्ता प्रमोदया विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के पीछे बाहरी साजिश है।श्रीलंकाई क्रिकेट टीम शुक्रवार की सुबह भारत से लौट आई। उसे बेंगलुरू में आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से हराया।खराब प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विक्रमसिंघा ने कहा ,‘‘ मुझे दो दिन का समय दीजिये। फिर सब कुछ बता दूंगा। यह बाहरी साजिश का परिणाम है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बहुत दुखी हूं। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।’’श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नौ में से दो मैच ही जीत सकी जो उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। भारत के खिलाफ तो टीम 56 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद खेलमंत्री ने पूरी संचालन ईकाई को बर्खास्त कर दिया लेकिन अदालत में अपील के बाद उसे बहाल किया गया।बृहस्पतिवार को सरकार और विपक्ष ने संसद में संयुक्त प्रस्ताव रखकर श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन के इस्तीफे की मांग की।

कोच सिल्वरवुड ने लंकाई बल्लेबाजी को कोसा

मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने गुरूवार को यहां न्यूजीलैंड से मिली पांच विकेट हार के बाद विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी में अनिरंतरता को जिम्मेदार ठहराया।श्रीलंका की नौ लीग चरण मैच में यह सातवीं हार थी जिससे वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गयी। शीर्ष आठ टीम 2025 में चैम्पिंयस ट्राफी के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी।

सिल्वरवुड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के लिए अनिरंतर बल्लेबाजी ही कारण है। यह कहना उचित होगा। हम पिछले कुछ मैच देखेंगे कि हम मौके चूक गये। ऐसे भी मैच रहे जिसमें अगर हमें मौके मिले होते तो यह काफी अलग दिख सकता था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन तथ्य यही है कि हम अनिरंतर रहे और हम लंबे समय से इसी में सुधार पर काम रहे थे और हमें इसी पर काम जारी रखने की जरूरत है। ’’सिल्वरवुड ने कहा कि बल्लेबाजों को और निरंतर होने की जरूरत थी।उन्होंने कहा, ‘‘जब हम वापस जायेंगे और देखेंगे कि इस टूर्नामेंट में क्या हुआ तो यह बल्लेबाजी ही होगी जिस पर हमें ध्यान देना होगा।’’

सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘हमें अच्छे विकेट पर बोर्ड पर रन जुटाना शुरू करने की जरूरत है ताकि अन्य टीमों पर दबाव बना सकें। ’’इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि खराब क्षेत्ररक्षण ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट में निराश किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है क्योंकि मेरा मतलब है कि हमने टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसे कैच छोड़े जिनका हमें काफी नुकसान हुआ। हम इस पर भी लगातार काम कर रहे हैं। ’’ (भाषा)<>

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

कश्‍मीर में शांति के लिए मैराथन, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिखाई हरी झंडी

भारत बनाम न्यूजीलैंड : रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड की जीत के बाद CSK को दिया धन्यवाद

भारत में टेस्ट जीतने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे कप्तान बने टॉम लैथम

न्यूजीलैंड टीम ने रचा इतिहास, 36 सालों बाद भारत को घरेलू मैदान पर हराया

कश्मीर मैराथन के दुनिया की शीर्ष प्रतियोगिताओं में शुमार होने की उम्मीद है: मुख्यमंत्री अब्दुल्ला

अगला लेख
More