24 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को वनडे विश्वकप में हराया, 190 रनों से मिली जीत

Webdunia
बुधवार, 1 नवंबर 2023 (21:47 IST)
NZvsSLदक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व के 32वें मुकाबले में क्विंटन डिकॉक 114 रन और रासी वान दर दुसें 133रन शतकीय प्रहार के बाद केशव महाराज 46 रन पर चार विकेट और मार्को यानसेन 31 रन पर तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 35.3 ओवर में 167 रन पर पवेलियन भेजकर 190 रनों से मुकाबला जीत लिया है।दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ ही अंक तालिका में 12 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को एक पायदान का नुकसान हुआ।

यह 24 सालों में दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर जीत है। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था जब बर्मिंघम में अफ्रीकी टीम ने कीवी टीम को 74 रनों से हराया था। 2003 से लेकर 2019 तक हर बार न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

आज यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 358 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीसरे ओवर में दो रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मार्को यानसेन ने रचिन रविंद्र नौ रन को आउट कर दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इसके बाद तू चल मैन आया की तर्ज पर पवेलियन लौटे रहे। विल यंग 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान टॉम लैथम ने चार रन, डेरिल मिचेल 24 रन, सैंटरन ने सात रन और साउदी सात रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका और पूरी टीम 35.3 ओवर में 167 रन पर सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने चार,मार्को यानसेन ने तीन, गेराल्ड कोइत्जी ने दो तथा कगिसो रबाडा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

दुसें और डिकॉक ने कीवी गेंदबाजों को बगैर कोई मौका दिये मैदान के चारों ओर रन बटोरना शुरु कर दिया। खतरनाक रूप ले चुकी इस साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान टॉम लेथम ने बदल बदल कर गेंदबाजों को लगाया। इस बीच डिकॉक ने 98 के स्ट्राइक रेट से विश्व कप में अपना चौथा शतक पूरा किया। उनके एक दिवसीय करियर का यह 21वां शतक था। दूसरे छोर में दुसें ने भी अपनी शतकीय पारी के दौरान 118 गेंद खेल कर नौ चौके और पांच छक्के लगाये।

न्यूजीलैंड के अनुभवी टिम साउदी ने 40वें ओवर में डिकॉक का विकेट लेकर अपनी टीम को राहत पहुंचायी मगर तब तक दक्षिण अफ्रीका बड़े स्कोर को ओर बढ़ चली थी। नये बल्लेबाज डेविड मिलर (53) ने तूफानी अंदाज में कीवी गेंदबाजों पर प्रहार किया और मात्र 30 गेंदो में दो चौके और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच दुसें टिम साउदी के दूसरे शिकार बने जबकि मिलर का विकेट जिमी नीशम ने उखाड़ा।<>

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पंत शतक से चूके, भारत ने 6 विकेट गंवाकर 82 रन की बढ़त बनाई

इशान किशन भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए तैयार

भारत के लिए PCB का प्रस्ताव, पाकिस्तान में खेलें और उसी दिन स्वदेश लौट जाएं

स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को हराकर न्यूजीलैंड महिला T20 World Cup फाइनल में

भारत बनाम न्यूजीलैंड : सरफराज की शतकीय पारी से भारत की शानदार वापसी

अगला लेख
More