Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

PM modi ने किया टीम इंडिया को दिल्ली में आमंत्रित

हमें फॉलो करें PM modi ने किया टीम इंडिया को दिल्ली में आमंत्रित
, मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (13:40 IST)
PM Modi meets Team India Players : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार के बाद खिलाडियों के चेहरे मुरझाए हुए थे, वे चुप थे लेकिन इस वर्ल्ड कप में उनके लगातार 10 मैच जितने के बाद फाइनल में आकर हारने का गम उनके चेहरे से साफ झलक रहा था, उस वक्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी Team India के Dressing Room में गए और उन्होंने खिलाडियों को सहानुभूति दी। 
 
विराट और रोहित का थामा हाथ
नरेंद्र मोदी ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का हाथ पकड़ कर उनसे कहा कि उन्हें हार से दुखी नहीं होना चाहिए, वे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के प्रदर्शन को देख काफी गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने दोनों से कहा 'आप लोग 10-10 गेम जीतकर यहां आएं हैं. ये तो होता रहता है.  इसके बाद आगे प्रधानमंत्री ने न‍िराश रोह‍ित से कहा- मुस्कराइए भई, देश आप लोगों को देख रहा है यह सब होता है.'
 
'तुमने बहुत अच्छा खेला शमी'
 उन्होंने खिलाड़ियों को समझाया कि हार और जीत खेल के दो पहलु हैं और जिंदगी में हार भी आती रहती है। उसके बाद उन्होंने हर एक खिलाड़ी से हाथ मिलाया और इस वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी से हाथ मिलकर उन्हें गले लगाकर कहा कि उन्होंने बहुत ही अच्छा खेला है।
 
'क्या बाबू' 
 क्या बाबू कहते हुए उन्होंने रविंद्र जडेजा से गुजरती में बात की और हाथ मिलाया और उनकी पीठ थपथपाई 
 
 
PM का टीम इंडिया को आमंत्रण
सबसे मिलने के बाद उन्होंने टीम इंडिया  होंसला बुलंद रखने के लिए कहा और कहा कि अगर वे दिल्ली में आए तो उनसे ज़रूर मिले, वे खिलाड़ियों से बैठकर वहां बात करेंगे। नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह उनकी तरफ से टीम के लिए आमंत्रण है।  
PM Modi ने अपने X (Twitter) Account पर ट्वीट कर लिखा ‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवांवित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेविड वॉर्नर को मिला भारत के खिलाफ T20I सीरीज से आराम, जाएंगे स्वदेश